G7 News

video

latest news देवर-भाभी ने स्कूल में जहर खाकर दी जान:महिला के घरवालों ने युवक को एम्बुलेंस से जमीन पर पटका, पति प्रयागराज में करता है काम

Ravi Das Bairagi
3 Min Read

latest news , 19/06/2024 | अलवर में देवर-भाभी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। महिला का पति प्रयागराज में काम करता है। घटना के बाद महिला के पीहर पक्ष ने गुस्से में युवक को एम्बुलेंस से जमीन पर पटक दिया था। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। मामला गोविंदगढ़ थाने का है।

गोविंदगढ़ थाना एएसआई हिरुलाल ने बताया-घटना दोड़ोली गांव के सरकारी स्कूल में सुबह 9 बजे की है। अश्विन (24) और निर्मला (30) ने जहर खाकर सुसाइड किया है। दोनों रिश्ते में देवर-भाभी लगते थे।

बेहोशी की हालत में युवक को जमीन पर पटका

रिश्ते में देवर-भाभी आज सुबह करीब गांव में स्थित सरकारी स्कूल गए थे। स्कूल में ही दोनों ने जहर खा लिया। गांव वालों ने देखकर परिजनों को बताया। परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को गोविंदगढ़ के सामुदायिक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

- Advertisement -

अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि युवक को अलवर रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि युवक को अलवर रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
युवक को गोविंदगढ़ से अलवर जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। उसे एम्बुलेंस में रखते हुए महिला के परिजनों ने उठाकर जमीन पर पटक दिया। आस-पास के लोगों के समझाने के बाद एम्बुलेंस को अलवर रवाना किया गया लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया।

15 दिन पहले युवक के पिता की हुई थी मौत

महिला निर्मला आंगनबाड़ी में सहायिका का काम करती थी। अप्रैल 2017 दोड़ोली गांव के अनिल से शादी हुई थी। उसके 5 और 6 साल के दो बेटे हैं। महिला का पति प्रयागराज में 4 साल से एक फैक्ट्री में ऑपरेटर का काम करता है। महिला का पीहर सैदमपुर गांव में है।

महिला के चाचा ससुर का बेटा था युवक

अश्विन महिला के चाचा ससुर का बेटा था। वह अविवाहित था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था। 15 दिन पहले ही उसके पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

भारत  में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे G7 न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61560778933426&mibextid=ZbWKwL

latest news | latest news | latest news | latest news | latest news 

- Advertisement -
latest news

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com