G7 News

video

latest news NEET की तैयारी कर रही छात्रा से रेप:फोटोग्राफर ने अश्लील फोटो लेकर धमकाया; परिवार को नींद की दवा देकर 4 साल तक दुष्कर्म

G7 News
3 Min Read

latest news , 20/06/2024

NEET की तैयारी कर रही 17 साल की नाबालिग से डीजे और फोटोग्राफी का काम करने वाला युवक 4 साल से रेप करता रहा। छात्रा की तबीयत खराब हुई तो परिजनों को मामले की जानकारी लगी। अजमेर की क्रिश्चियन गंज पुलिस ने जीरो नंबर FIR दर्ज कर केस सीकर ट्रांसफर किया है। मामला नाबालिग के चाचा ने दर्ज करवाया है।

पढ़ाई के दौरान पड़ोसी से हुई जान-पहचान
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट नाबालिग के चाचा ने बुधवार शाम दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उसके भाई की बेटी उसके गांव में पढ़ाई करती थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले फोटोग्राफर से उसकी जान- पहचान हो गई। दोनों फोन पर बातचीत करने लग गए। फोटोग्राफर ने भतीजी की अश्लील फोटो खींचकर उसे डराया-धमकाया और जबरन संबंध बनाए।

परिवार को जबरन नींद की दवा देने को कहता
चाचा ने शिकायत में बताया कि भतीजी को फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाता रहा। वह भतीजी को नींद की गोलियां लाकर देता था। और कहता कि इसे सब्जी में मिलाकर अपने माता-पिता को खिला देना। इसके बाद वह आकर भतीजी से रेप करता रहा। भतीजी उसकी धमकी से डरी हुई रहने लगी थी। लोकलाज के डर से उसकी सभी बातें मानती रही।

- Advertisement -

सीकर में भी रेप करने का आरोप
चाचा ने पुलिस को बताया कि उसकी भतीजी पिछले साल ही सीकर में नीट की तैयारी करने गई थी। आरोपी वहां भी पहुंच गया और भतीजी से रेप किया। जून 2024 को आरोपी उसे एक होटल में जबरदस्ती लेकर गया। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया। इसके बाद भतीजी की तबीयत खराब हो गई। वह अपनी भतीजी को लेकर अजमेर आ गए थे। भतीजी ने तबीयत खराब होने के दौरान सारी घटना की जानकारी दी।

- Advertisement -
latest news

भारत  में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे G7 न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61560778933426&mibextid=ZbWKwL

latest news |  latest news | latest news | latest news | latest news | latest news

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com