G7 News

video

latest news किराना व्यापारी को फर्जी फोन पे का ट्रांजेक्शन बताया : सतर्क रहने की आवश्यकता अनाधिकृत ऐप के मैसेज पर ध्यान न दे

Ravi Das Bairagi
4 Min Read

latest news  21/06/2024

जावद। इन दिनों ऑनलाइन फर्जी ट्रांजेक्शन, अनाधिकृत पैमेंट एप्लीकेशन व नकली एजेंट कर व्यापारियो के साथ ठगी के मामले सामने आ रहे है। कुछ लोग शिकायत करने से घबराते है तो कुछ लोग जागरूक होकर पुलिस को सूचित करते है। गुरूवार को धानमंडी स्थित माहेश्वरी इंटरप्राइजेस पर ग्राहक बनकर आये तीन लोगो ने सामान खरीदी कर फर्जी ट्रांजेक्शन बताया । दुकान संचालक बसन्त कालिया ने बताया कि रात्रि मे मेरी दुकान पर तीन अज्ञात व्यक्ति आये जो साथ मे स्कूटी भी लाये थे। दुकान पर किराने का सामान का आर्डर लिखवाकर सामान पैक करवाया । उनके द्वारा बताये गये सामान का बील 4700 रूपये बना। जब मैने रूपये मांगे तो उन्होने फोन पे करने को कहा, मैने उन्हे फोन पे नम्बर बताया । जिस पर उन्होैने मुझे ट्रांजेक्शन उनके मोबाईल पर बताया । मेरे द्वारा जब 4700 रूपये का अपने खाते का ट्रांजेक्शन की जांच की तो उसमे 4700 रूपये का कोई ट्रांजेक्शन नही था। मुझे फर्जी ट्रांजेक्शन के फोटो पर शंका हुई तो मैने दुकान के पड़ोसियों को बताया, फिर हमने जागरूकता का परिचय देते हुऐ उनको पकड़ने का प्रयास किया। पकड़ा जाने के डर से दो व्यक्ति तो भाग गये व एक व्यक्ति को पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द किया।

पूर्व मे भी दो व्यापारियों के साथ हो चूकी है ठगी—
जावद नगर मे कुछ माह पूर्व दो किराना व्यापारियों के साथ के साथ ऑनलाइन व नकली एजेंट बन कर रुपए एठने का मामला सामने आया था। दोनो ही किराना व्यापारी होकर जावद के निवासी है। एक किराना व्यापारी लालाराम सोनी तो दूसरे शिव कुमार त्रिपाठी है । सोनी की दुकान पर भी सामान ले गये जिसका बिल 5 हजार रुपए हुआ। उक्त व्यक्ति ने फोन पे का ट्रांजेक्शन बताया, किराना व्यापारी व्यस्तता के कारण खाता नही जांच पाये और बादमे बैलेंस देखा तो उसमें पाँच हजार रुपए नही आये । जिसकी शिकायत किराना व्यापारी लालाराम ने थाने में दर्ज कराई। इसी तरह किराना व्यापारी शिवकुमार त्रिपाठी की दुकान पर नकली एजेंट बनकर आए एक व्यक्ति ने अपने आप को विमल व शक्कर के व्यापारी यहां कार्य होना बताकर 13570 रुपए की ठगी की और चला गया। त्रिपाठी की दुकान भूतेश्वर मन्दिर के पास स्थित है।

सावधान होने की आवश्यकता है-
इन दिनों देखने मे आया है कि ऑनलाइन ठगी बहुत ज्यादा हो रही है। आए दिन कोई न कोई इसका शिकार हो जाता है। जिले में कई मामले सामने आ चुके है। लोगो को सतर्क रहने की आवश्यकता है, अनजान व्यक्ति से लेनदेन व खाता उसी वक्त चेक करे । किसी के भी सामने अपना यूपीआई कोड नही डाले। कोई ठगी करने का प्रयास कर रहा है या शंका हो तो पुलिस को सूचना दे।
इनका कहना-
नागरिक सतर्क रहें, कुछ लोग ऑनलाइन ठगी कर रहे है, कोई नकली एजेंट तो कोई अनाधिकृत एप्पलीकेशन से ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट बता रहे हैं। सतर्क रहने की आवश्यकता है। लोगो को लुटने के मामले सामने आ रहे है। कोई भी घटना न हो इसके लिए सचेत रहे, आपके आसपास कोई ठगी हो रही हो तो इसकी सूचना पुलिस को देवे। किराना व्यापारी ने शिकायत की है मामले में जांच की जा रहीं है। – जीतेन्द्र कुमार वर्मा थाना प्रभारी

- Advertisement -
- Advertisement -
latest news

भारत  में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे G7 न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61560778933426&mibextid=ZbWKwL

 

latest news | latest news | latest news | latest news | latest news 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com