latest news , G7 News 26/06/2024
रतलाम । शहर के एक दुकानदार से जमीन में गढ़ा धन निकालने के नाम पर 10 लाख रुपए ठग लिए। आधी रात को दुकान में खुदाई कराई। सीसीटीवी कैमरे बंद कराए। एक आरोपी ने मरने का नाटक किया। डरा धमकाकर व्यापारी से 30 लाख रुपए मांगे। व्यापारी ने जैसे-तैसे 10 लाख दे दिए। फिर भी आरोपी मानने के लिए तैयार नहीं थे। तब व्यापारी पुलिस के पास पहुंचा। शिकायत के बाद पुलिस ने 6 घंटे में मामले का पर्दाफाश कर दिया। चार में से तीन आरोपियों को पकड़ लिया। एक फरार की तलाश में पुलिस जुट गई है।
रतलाम के ताहिरपुरा चांदनीचौक निवासी हेदर अली (62) पिता अब्बास भाई हामिद बोहरा ने 22 जून को शहर के माणकचौक पुलिस थाने में रिपोर्ट की। उन्होंने बताया कि उनसे आरोपी अबु बकर उर्फ अब्बु पिता अय्युब खान निवासी शैरानीपुरा रतलाम, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा निवासी लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल रतलाम, युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली निवासी वकील कालोनी कालिका माता मंदिर के पास रतलाम, बाबा उर्फ काका उर्फ वजुनाथ निवासी बड़ोदिया द्वारा चार लोगों ने उनकी दुकान में गढ़ा धन निकालने की बात कही। 15 अप्रैल 24 को रात्रि करीब 11.30 बजे आरोपियों ने दुकान बंद कराकर दुकान की लाइट व सीसीटीवी कैमरे बंद कराए। दुकान में खुदाई करने ही लगे व अचानक से एक आरोपी बाबा उर्फ काका नीचे गिर मरने का नाटक करता है। आरोपी के अन्य साथियों ने कहा कि खुदाई करने मे देर कर दी है इसलिए बाबा मर गया है। आरोपियों ने हैदर अली को डराया और तीस लाख रूपये की मांग की। यहां तक हैदर अली से 10 लाख रूपए भी ठग लिए। शेष 20 लाख रुपए के लिए रंगदारी कर रुपए नहीं देने पर मारपीट की।
6 घंटे में पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने हैदर अली की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 417, 327, 120-बी भादवि के तहत केस दर्ज किया। आरोपियों की धरपकड़ को लेकर माणकचौक थाना प्रभारी रणजीत सिंगार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। मात्र 6 घंटे के भीतर ही आरोपी अबु बकर उर्फ अब्बु पिता अय्युब खान निवासी शैरानीपुरा रतलाम, अली असगर पिता अकबर अली बोहरा निवासी लोकमान्य स्कूल के सामने बोहरा बाखल रतलाम, युनुस उर्फ बारिक पिता हबीब अली निवासी वकील कालोनी कालिका माता मंदिर के पास रतलाम को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की।
1 लाख बरामद
धोखाधड़ीपूर्वक लिए गए रुपए में से 1 लाख रूपए पुलिस ने बरामद कर लिए। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया। एक अन्य आरोपी बाबा उर्फ काका उर्फ वजुनाथ निवासी बड़ोदिया फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल G7 News से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029VacBk6mKLaHoNvjLzn0l
G7 न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक👇
https://chat.whatsapp.com/KYkeSSGnWEr4oEVjie4wQ1
G7 न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61560778933426&mibextid=ZbWKwL
latest news | latest news | latest news | latest news | latest news