latest news , G7 News 27/06/2024 | भीलवाड़ा के एक प्राइवेट अस्पताल में बदमाशों ने घुस कर मारपीट कर दी। मंगलवार शाम को अस्पताल के चैंबर में घुसकर मैनेजर को बेरहमी से पीट दिया। इसके बाद बदमाशाें ने अस्प्ताल में तोड़फोड़ भी की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने हॉस्पिटल मैनेजर की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सुभाष नगर थाना क्षेत्र की है।
हमले में घायल मैनेजर का हॉस्पिटल में इलाज जारी
पहले रुपए मांगे बाद में गाली गलौज की
मंगलवार शाम कुछ लोगों ने लव गार्डन रोड स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल के मैनेजर के साथ पंकज शर्मा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। हमले में घायल मैनेजर पंकज ने बताया कि आज जब मैं अस्पताल के बाहर खड़ा था। तब एक व्यक्ति आय और आते ही मुझे गाली गलौज करने लगा और रुपए की मांग करने लगा।
हॉस्पिटल में हंगामा मचाते हुए बदमाश
मानिटर उठाकर सिर पर मारा
इस दौरान उसने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने के बाद जब मैं अपने चैंबर में चला गया। तब उस व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और अस्पताल में आकर मेरे चैंबर में मुझसे मारपीट की। इस दौरान उसने कंप्यूटर का मॉनिटर मेरे सिर पर मार दिया। जिससे मेरे चोट आई है । इस दौरान उसने हॉस्पिटल में भी तोड़फोड़ की है।
चैंबर के अंदर मारपीट करते हुए
घटना के बाद हमने सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मारपीट के इस मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी आया है। जिसमें हमलावर मारपीट और हॉस्पिटल में तोड़ फोड़ करते नजर आ रहे हैं । इस संबंध में फ़िलहाल सुभाष नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल G7 News से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029VacBk6mKLaHoNvjLzn0l
G7 न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक👇
https://chat.whatsapp.com/KYkeSSGnWEr4oEVjie4wQ1
G7 न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61560778933426&mibextid=ZbWKwL