G7 News

latets news G7 News 28/06/2024

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: NEET पेपर लीक- CBI ने 2 को गिरफ्तार किया; भारत टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में; जियो का रिचार्ज 25% तक महंगा

🔸 राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज, लोकसभा में BJP नेता अनुराग ठाकुर तो राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी शुरुआत कर सकते हैं

🔸 आज संसद में NEET का मुद्दा उठाएगा विपक्ष, सरकार भी तैयार; हंगामे के पूरे आसार

- Advertisement -

🔸 डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट: दुनिया में हर वर्ष 26 लाख जानें ले रही शराब, भारत में चीन से दोगुनी मौतें

🔸 बिरला से मिले राहुल, इमरजेंसी के जिक्र पर नाखुशी जताई, वेणुगोपाल ने चिट्ठी लिखी- लोकसभा स्पीकर के ऐसे भाषण से संसदीय परंपरा का उपहास हुआ

🔸 CJI बोले- अबतक पॉलिटिकल प्रेशर का सामना नहीं करना पड़ा, कहा- भारत में जज सरकार की पॉलिटिकल ब्रांच से अलग-थलग जीवन जीते हैं

🔸 यह तो लीकेज वाली सरकार है, राम मंदिर में भी पानी लीक कर रहा; उद्धव ठाकरे ने खूब सुनाया

🔸 कर्नाटक-वोक्कालिगा महंत ने सिद्धरमैया से पद छोड़ने की अपील की, कहा- शिवकुमार को सौंपी जाए सत्ता

🔸 पंजीकरण कराने पहुंच रहे भोले के भक्त, जम्मू से आज रवाना होगा पहला जत्था; कल से यात्रा शुरू

🔸 दिल्ली में ओवैसी के घर पर फेंकी गई काली स्याही, ‘जय फिलिस्तीन’ नारे से कनेक्शन

🔸 महंगाई बिगाड़ रही घर का बजट: टमाटर हुआ ‘लाल’ तो प्याज निकाल रहा ‘आंसू’, अदरक-धनिया का दम सुन मुंह फेर रहे लोग

🔸 IND vs ENG: भारत ने अंग्रेजों से हिसाब किया बराबर, सेमीफाइनल में 68 रनों से हराया; 10 साल बाद फाइनल में किया प्रवेश

🔸 MP-राजस्थान समेत 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, एक दिन में पांच राज्यों में पहुंचा मानसून; 2-3 दिन में हरियाणा और दिल्ली में एंट्री

🔸भारत में 2025 से लागू होगा नया कानून, सभी मोबाइल और टैबलेट में एक कॉमन चार्जर का होगा इस्तेमाल

🔸मार्केट ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 79,243 के लेवल पर, Nifty 24044 के स्तर पर बंद

🔸कर्नाटक में वोक्कालिगा संत की अपील:सिद्धारमैया पद छोड़ें, शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाएं; राज्य में पहले ही उठ चुकी तीन डिप्टी सीएम बनाने की मांग

🔸CJI बोले- अबतक पॉलिटिकल प्रेशर का सामना नहीं करना पड़ा:कहा- भारत में जज सरकार की पॉलिटिकल ब्रांच से अलग-थलग जीवन जीते हैं

🔸बिरला ने हुड्डा से कहा- सलाह मत दो, चलो बैठो:मुर्मू ने जैसे ही बहुमत की सरकार कहा, विपक्ष ने विरोध जताया; चौथे दिन के मोमेंट्स

🔸भारत के धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में यूएससीआईआरएफ की समझ कमजोर : इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन

🔸सीएम भजनलाल ने पेंशनर्स को दी बड़ी सौगात, राजस्थान के 88.44 लाख लाभार्थियों के खातों में जमा होंगे 1037 करोड़ रुपए

🔸अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी फिच ने चेताया है कि मालदीव अपने कर्ज चुकाने से चूक सकता है.

🔸लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राष्ट्रपति मुर्मू की आपातकाल संबंधी टिप्पणियों पर विपक्ष ने कहा- ‘अभूतपूर्व’, ‘सरकारी स्क्रिप्ट’

🔸फडणवीस-उद्धव की लिफ्ट में हुई मुलाकात ने महाराष्ट्र में राजनीतिक तापमान को ‘बढ़ाया’, सरगर्मियां तेज

🔸नीट-यूजी पेपर लीक: सीबीआई ने बिहार से की पहली गिरफ्तारी, 2 को लिया हिरासत में

🔸​​​​​​​​मुख्यमंत्री ने राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी को दिलाई शपथ

🔸पानी रिसाव को लेकर मंदिर ट्रस्ट की दो टूक, कहा- राम मंदिर गर्भगृह में नहीं टपका है एक भी बूंद पानी

🔸केंद्र ने दी एसबीएम-यू 2.0 के तहत बंगाल के लिए 860.35 करोड़ रुपये की मंजूरी

🔸AFG vs SA: T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया, पहली बार फाइनल में मारी एंट्री

🔸IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ने इंग्लैंड से भी लिया बदला, 10 साल बाद T20 विश्व कप के फाइनल में बनाई जगह

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल G7 News से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029VacBk6mKLaHoNvjLzn0l

G7 न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक👇
https://chat.whatsapp.com/KYkeSSGnWEr4oEVjie4wQ1

G7 न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61560778933426&mibextid=ZbWKwL

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com