latest news G7 News ,01/07/2024 | रतलाम के बाजना रोड स्थित जामण-पाटली के पास तालाब में डूबने से 18 साल के युवक की मौत हो गई। युवक रविवार शाम अपने 8 से 9 दोस्तों के साथ घूमने गया था। नहाने के लिए तालाब में उतरा। गहराई में जाने से वह डूब गया। रविवार रात में शव को तालाब से निकाला गया। सोमवार सुबह पीएम होगा।
मृतक का नाम कुणाल (18) पिता राजेश सोलंकी निवासी हाट रोड है। डीडी नगर थाना प्रभारी रवींद्र दंडोतिया ने बताया कि कुणाल अपने दोस्तों के जामण-पाटली नदी के आगे तालाब पर रविवार शाम घूमने गया था। ये सभी दोस्त शाम 5.30 बजे वहां पहुंचे। शाम 6 बजे करीब कुणाल नहाने के लिए तालाब में कूदा। वह गहराई में चला गया। कुछ देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो दोस्तों ने शोर मचाया। आसपास के ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर निकालने का प्रयास किया। लेकिन कुणाल नहीं मिला।
एसडीईआरएफ पहुंची
सूचना पर रात में एसडीईआरएफ (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी फोर्स) की टीम पहुंची। करीब आधे घंटे के प्रयास में युवक का शव बाहर निकाला। शव मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कुणाल ने इसी साल कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। शव निकालने में एसडीईआरएफ टीम प्रभारी बद्री मंडलोई, अजय श्रीवास्तव, पप्पूलाल राकवा, तेज बहादुर, यश तोमर, शोएब खान की भूमिका रही।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल G7 News से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029VacBk6mKLaHoNvjLzn0l
G7 न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक👇
https://chat.whatsapp.com/KYkeSSGnWEr4oEVjie4wQ1
G7 न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61560778933426&mibextid=ZbWKwL