latest news G7 News , 02/07/2024
चितोरगढ़ | हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा कार से 228 किलो डोडाचूरा जब्त किया। साथ ही, पंजाब के एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस ने गाड़ी को रोकने के लिए स्टॉप स्टिक और बेरियर का यूज किया। मामला सदर थाना क्षेत्र का है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि सदर थानाधिकारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान कोटा- नीमच की तरफ से इनोवा कार आती हुई दिखाई दी। कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन ड्राइवर ने कार को ना रोक कर भगा कर ले जाने की कोशिश की। इतने में पुलिस ने स्टॉप स्टिक और बेरियर लगाकर कार को रोक लिया। शक होने पर ड्राइवर से उसका नाम पूछा गया। ड्राइवर ने अपना नाम भगतापाई, भटिंडा, पंजाब निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू (34) पुत्र बलवीर सिंह जाट बताया।
आरोपी के पास नहीं था लाइसेंस
संदिग्ध गतिविधियां होने के कारण कार की तलाशी ली गई। कार के अंदर 15 प्लास्टिक के कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ था। तौल करने पर उसमें 2 क्विंटल 28 किलो डोडाचूरा भरा हुआ मिला। लाइसेंस पूछने पर उसने नहीं होना बताया। ऐसे में पुलिस ने मन्नू को गिरफ्तार कर लिया और डोडाचूरा को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल बलवंत सिंह, हेमव्रत सिंह, भजन लाल, विनोद कुमार और मनोहर सिंह शामिल थे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल G7 News से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029VacBk6mKLaHoNvjLzn0l
G7 न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक
https://chat.whatsapp.com/KYkeSSGnWEr4oEVjie4wQ1
G7 न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61560778933426&mibextid=ZbWKwL
latest news | latest news | latest news | latest news | latest news
