latest news , G7 News 02/07/2024
चित्तौड़गढ़ में मौसम सुहाना हो गया। बारिश का मौसम शुरू होते ही दुर्ग पर सैलानियों की चहल-पहल भी शुरू हो गई। रविवार होने के कारण आज चित्तौड़ दुर्ग पर काफी पर्यटक आए। किला रोड, टिकट घर, सभी मॉन्यूमेंट्स के अलावा व्यू प्वाइंट पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। वहीं, सीजन समय शुरू होने के कारण दुर्ग पर स्थित व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए।
चहल पहल से गुलजार हुए दुर्ग
चित्तौड़गढ़ में बारिश का मौसम शुरू होते ही हर जगह हरियाली दिखने लगी है। चित्तौड़ शहर के आसपास सभी पर्यटन स्थलों पर धीरे धीरे भीड़ जुटने लगी है। राजस्थान ही नहीं बल्कि एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र से भी लगातार पर्यटक चित्तौड़ पहुंच रहे है। चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर भी रविवार को काफी चहल पहल रही, जो शाम तक जारी है। दुर्ग पर सुबह से ही सैलानियों का आना शुरू हो गया। रविवार के कारण आज भीड़ भी काफी दिखाई दी। उमस ने लोगों को थोड़ा परेशान किया लेकिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण किसी को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
टिकट घर के बाहर पर्यटकों की काफी लंबी लाइन देखी गई।
टिकट घर के बाहर पर्यटकों की काफी लंबी लाइन देखी गई।
व्यापारियों के खिले चेहरे
पर्यटकों के आने से दुर्ग के रास्ते पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। दुर्ग स्थित किला रोड़, टिकट घर, सभी मॉन्यूमेंट्स के अलावा व्यू प्वाइंट पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। व्यू प्वाइंट पर पर्यटक सेल्फी लेते हुए और एंजॉय करते हुए दिखाई दिए। वहीं, सीजन समय शुरू होने के कारण दुर्ग पर स्थित व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए। व्यापारियों ने कहा कि इस बार गर्मी तेज होने के कारण मार्च से जून तक के महीने में नाम मात्र के पर्यटकों का आना हुआ। इससे बिजनेस पर काफी बुरा असर पड़ा लेकिन खुशी की बात है कि बारिश के शुरुआती दिनों में ही लोगों का आना शुरू हो गया है।
latest news | latest news | latest news | latest news | latest news
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल G7 News से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029VacBk6mKLaHoNvjLzn0l
G7 न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक👇
https://chat.whatsapp.com/KYkeSSGnWEr4oEVjie4wQ1
G7 न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61560778933426&mibextid=ZbWKwL