latest news , 02/07/2024 G7 News
चित्तौड़गढ़। पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ सुधीर जोशी (आई.पी.एस.) द्वारा सम्पति सम्बन्धि अपराधो के मुल्जिमान की गिरफतारी हेतु निर्देश दिये जाकर बताया कि कोतवाली थाना मे वर्ष 2023 मे एक ट्राली व वर्कशाप से ट्राली के टायर तथा डिक्श चोरी हुये थे जिसमे प्रकरण संख्या 533/2023 धारा 379 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान से अभियूक्त सुनिल कुमार पिता विष्णु लाल कुमावत उम्र 25 साल पेषा मजदुरी एवं खेती निवासी षिव कॉलानी निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ को गिरफतार कर अभियूक्त के कब्जे से ट्रेक्टर की ट्राली बरामद कर ली गई है। इसी प्रकरण मे अभियूक्त सुनिल का साथी जगदीश भील वांछित चल रहा है जिसको गिरफतार कर शेष माल मशरूका बरामद करना है। जिस पर पर्वत सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ व बद्री लाल राव पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के नेतृत्व में रामसुमेर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा एक विशेष टीम सूरज कुमार स.उ.नि. कानि देवेन्द्र, कानि रणजीत, कानि राजेष की टीम का गठन किया गया। सउनि सूरज कुमार को जरिये मुखबिर सूचना मिली की पिछले साल ट्राली चोरी करने वाला एक व्यक्ति अभी-अभी अम्बामाता गौशाला के पास बैठा हुआ है जिस पर स.उ.नि. सूरज कुमार मय जाप्ता के रवाना हो अम्बामाता गौशाला के पास पहूचा जहा पर मुखबिर बताये हुलिये का व्यक्ति बैठा नजर आया जो जाप्ते पुलिस को बावर्दी देख भागने का प्रयास करने लगा जिसको यथा स्थित मे बैठा रहने की हिदायत कर उसके घेरा देकर पकडा व नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम जगदीष पिता मांगीलाल भील जाति भील उम्र 40 साल निवासी अम्बानगर थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ का होना बताया जो कि थाना हाजा के प्रकरण संख्या 533/2023 धारा 379 भादस मे वांछित अभियूक्त होने से अभियूक्त जगदीश भील को जरिये फर्द गिरफतारी के गिरफतार कर रवाना हो हाजिर थाना आया व पुछताछ की अभियूक्त जगदीश भील से गहनता से पुछताछ कर उसके कब्जे से चोरी किये हुये ट्राली के दो टायर व दो डिक्श बरामद की जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है उक्त आदमी से और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है उक्त अभियूक्त की गिरफतारी मे राजेश कानि नं. 396 की विशेष भुमिका रही है।
नोट- अभियक्त अपनी गिरफतारी से बचने के लिये काफि समय से मोबाईल का उपयोग नही कर रहा था तथा इधर उधर छिपता फिर रहा था।
गिरफतार मुल्जिम-
जगदीष पिता मांगीलाल भील जाति भील उम्र 40 साल निवासी अम्बानगर थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ
पुलिस टीम-
– सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक कोतवाली निम्बाहेडा।
– रणजीत कानि नं. 101 पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा
– देवेन्द्र कानि नं. 926 पुंलिस थाना कोतवाली निम्बहेडा
– राजेश कुमार कानि नं. 396 पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल G7 News से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029VacBk6mKLaHoNvjLzn0l
G7 न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक👇
https://chat.whatsapp.com/KYkeSSGnWEr4oEVjie4wQ1
G7 न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61560778933426&mibextid=ZbWKwL
latest news | latest news | latest news | latest news | latest news