G7 News

video

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें latest news गुरुवार, 04 जुलाई 2024 के मुख्य सामाचार

Ravi Das Bairagi
7 Min Read

latest new  04/07/2024  G7 News

 मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: हेमंत सोरेन फिर मुख्यमंत्री बनेंगे; हाथरस हादसे पर योगी बोले- यह साजिश जैसा; मोदी के साथ टीम इंडिया का आज ब्रेकफास्ट

🔸झारखंड में चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन बनेंगे CM

🔸CBI ने झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया शख्स, बताया NEET-UG मामले का मास्टरमाइंड

- Advertisement -

🔸जोधपुर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, महिलाओं पर कुल्हाडी से वार, बच्चों को डूबोकर मारा

🔸US Election 2024: अपनी पहली डिबेट में लड़खड़ाए राष्ट्रपति बाइडेन, कहा- ट्रंप से नहीं कर पाया अच्छी बहस

🔸Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ के लिए न्यायिक जांच आयोग गठित, सीएम योगी ने दिए निर्देश, पांच बिंदुओं पर होगी पड़ताल

🔸भारतीय सेना ने खोली राहुल गांधी के दावे की पोल! वीडियो में कहा था- शहीद अग्निवीरों के परिवार को नहीं मिलती कोई मदद

🔸आडवाणी 7 दिन में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती:दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं, हालत स्थिर

🔸राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई:हिंदूवादी संगठनों के हंगामा करने की आशंका; संसद में राहुल के बयान से नाराज हैं

🔸भ्रष्टाचार केस में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे केजरीवाल:CBI ने 26 जून को गिरफ्तार किया था; 5 जुलाई को सुनवाई होगी

🔸Jammu Kashmir: हमले की फिराक में पाकिस्तानी आतंकी, बॉर्डर से सटे पठानकोट में BSF की जैकेट में दिखे 3 संदिग्ध

🔸भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ईमानदार कार्रवाई के लिए जांच एजेन्सियों को खुली छूट: मोदी

🔸’हमने 10 साल पूरे कर लिए हैं, 20 और बाकी’, एक तिहाई सरकार वाले तंज पर पीएम मोदी का पलटवार

🔸प्रेगनेंट महिलाएं सावधान: तेजी से फैल रहा जीका वायरस, केंद्र ने सभी राज्यों को जारी की एडवाइजरी

🔸​​​​​​​​Amritpal Singh Parole: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को मिली पैरोल, 5 जुलाई को आएगा बाहर

🔸घोटाला ‘आप’ ने किया, शिकायत कांग्रेस ने की और गाली मुझे: पीएम मोदी

🔸राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 18 घंटे तक चर्चा हुई और 68 सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया: लोक सभा अध्यक्ष.

🔸“ धन्यवाद प्रस्ताव के समय विपक्ष का व्यवहार बेतरतीब, अखिलेश यादव समझें चुनावी रैली और संसद का फर्क

🔸दिल्ली से मुंबई तक… आज विश्व विजेता टीम इंडिया का होगा ग्रैंड वेलकम, PM से भी होगी मुलाकात;

🔸दिल्ली पहुंची वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया, स्वागत में बड़ी संख्या में फैंस मौजूद, रोहित-कोहली के नारे लग रहे; 11 बजे PM से मिलेंगे खिलाड़ी

🔸वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के ग्रैंड वेलकम की तैयारी, सुबह PM के साथ ब्रेकफास्ट, फिर मुंबई में रोड-शो; शाम को वानखेड़े में सम्मान

🔸 केंद्रीय कैबिनेट की समितियों के सदस्यों के नाम का एलान,2014 के बाद पहली बार सहयोगियों पर मेहरबान BJP, कैबिनेट समितियों में दी ज्यादा हिस्सेदारी

🔸 शहीद अग्निवीरों को नहीं मिलता पैसा… राहुल गांधी ने दिया सबूत, बोले- राजनाथ सिंह ने संसद में कहा झूठ

🔸 लोकसभा में अग्निवीर के मुद्दे पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि अग्निवीरों के बलिदान पर उनके परिवारों को मुआवजा नहीं दिया जाता। इसके जवाब में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अग्निवीर के बलिदान पर परिवार को एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं

🔸’दुनियाभर घूम आए, लेकिन मणिपुर नहीं गए’, पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस का हमला;

🔸 राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई, हिंदूवादी संगठनों के हंगामा करने की आशंका; संसद में राहुल के बयान से नाराज हैं

🔸 झारखंड के CM चंपाई सोरेन ने दिया इस्तीफा, 152 दिन का रहा कार्यकाल, आज शाम सीएम पद की शपथ ले सकते हैं हेमंत सोरेन

🔸 झारखंड: सीएम चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन चुने गए विधायक दल के नेता; मुख्यमंत्री बनना तय

🔸 सत्संग के दौरान भगदड़ को लेकर साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा का पहला बयान सामने आया है। साकार हरि बाबा ने कहा है कि मैं पहले ही वहां से चला गया था। उन्होंने इस हादसे के पीछे आयोजकों को जिम्मेदार बताया है। साथ ही घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है

🔸 जम्मू-कश्मीर -आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा करेगी CRPF, 15 से अधिक जगहों पर सीआरपीएफ की बटालियन कैंपिंग साइट

🔸 नीट मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, धनबाद से मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

🔸 फिर गिरा पुल-बिहार में ढहते पुलों पर नीतीश सरकार अलर्ट, मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को दिया टास्क, ब्रिजों की करें देखभाल

🔸 नीतीश की ईमानदारी से तंग 10 पुलों ने पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली; तेजस्वी ने चाचा पर टोन बदला

🔸अमरनाथ यात्रा: पांच दिन में 1,05,282 श्रद्धालुओं ने किये बाबा के दर्शन, इस बार रिकॉर्ड यात्रा की उम्मीद

🔸 फिर बिगड़ी BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

🔸 झटका! Jio ने गायब कर दिए एक दर्जन से ज्यादा रीचार्ज प्लान, OTT प्लान्स की भी छुट्टी

🔸 मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक 32 राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में भारी से अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है। असम में बाढ़ से 28 जिलों में 11.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। उधर मणिपुर में स्कूल-कॉलेज बृहस्पतिवार तक बंद कर दिए गए हैं

🔸 ICC टी-20 रैंकिंग में पंड्या नंबर-1 ऑलराउंडर, बल्लेबाजी में सूर्यकुमार दूसरे स्थान पर कायम; बॉलिंग की टॉप-10 रैंकिंग में 2 भारतीय

latest news | latest news | latest news | latest news | latest news 

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल G7 News से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029VacBk6mKLaHoNvjLzn0l

G7 न्यूज़ के वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये, इस लिंक पर करें क्लिक👇
https://chat.whatsapp.com/KYkeSSGnWEr4oEVjie4wQ1

G7 न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61560778933426&mibextid=ZbWKwL

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com