नीमच नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लंबे समय के बाद फिर कार्रवाई हुई। इस दौरान नगर पालिका की टीम ने शहर में अलग-अलग स्थान पर अतिक्रमण हटाया। पहली कार्रवाई शहर की पुरानी नगर पालिका बंगला नंबर 60 इलाके में हुई, जहां धार्मिक स्थल का रूप देकर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया गया। जिसकी शिकायत नगर पालिका की टीम को प्राप्त हुई थी।
मूलचंद मार्ग स्थित चूड़ी गली कॉर्नर पर एक व्यक्ति द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटाया गया। दरअसल, लंबे समय से उक्त अतिक्रमण की शिकायत की जा रही थी। जिसमें अतिक्रमण कर्ता द्वारा पक्का निर्माण भी बनाकर किया गया था। उसे बुलडोजर की मदद से जमीदोज कर दिया गया।
खास बात यह है कि जब अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को यह जानकारी मिली कि अतिक्रमण हटाने की शिकायत करने वाले सलीम नामक व्यक्ति द्वारा भी पास में काफी अतिक्रमण किया हुआ है। तो उसके अतिक्रमण को भी तत्काल जमीदोज कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार संजय मालवीय, नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, महावीर जैन, हेमंत सिंह सिसोदिया सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।