नीमच/ बीती रात सब्जी मंडी में अज्ञात कारणों के चलते पुराने कपड़े की गुमटी में आग लग गयी वही पास ही में गुमटी संचालक महिला उनके पति और उनके बच्ची को जब इसकी भनक लगी तो वह आग बुझाने की कोशिश करने लगे जब आग ज्यादा भड़कने लगी तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी सूचना मिलते फायर ब्रिगेड घटना स्थल पहुची ओर आग बुझाने की जद्दोजहद करने लगी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आगज़नी की सूचना मिलने के बाद 100 डायल भी वहाँ पहुंची उसके बाद गुमटी संचालक महिला और उनके पति ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया। मीडिया को जानकारी देते हुए गुमटी संचालक रजनी ने बताया कि रात को जब मै दुकान बंद करने के लिए सामान बटोर रही थी तब मैने देखा 2-3 लड़के छोटे बच्चे ही लग रहे थे वो मेरी दुकान के पास में सिगरेट पी रहे थे मेने उन्हें मेरी दुकान के पास सिगरेट पीने से मना किया कि आप यहां ये काम मत करो नही तो मेरी दुकान में आग लग सकती है तो वो लड़के मेरी बात मानने के बजाए मेरा मजाक बनाकर चले गए उसके बाद मैं खाना खाकर बैठी तो मुझे धास जैसा कुछ महसूस हुआ और अचानक से बिजली चली गयी फिर मेने बाहर आकर देखा तो मेरी गुमटी के बाहर तक आग लग रही है वहा अंदर गुमटी में रखे नए कपड़े नई साड़ियां ऐसे जल रही थी जैसे कागज जल रहे हो जिससे मुझे लगा कि उन्ही लड़को ने इसमें माचिस की तीली डाली होगी क्योंकि उनके जाने के थोड़ी देर बाद ही ये आग लगी है दुकान के अंदर करीब 4 लाख का माल रखा हुआ था जिसे आग ने पूरा कचरा कर दिया 11 साल से हम यहाँ दुकान लगा रहे है वही रजनी के पति प्रदीप गोठवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रोज़ रात को यहां असामाजिक तत्व आते है और बीड़ी सिगरेट गांजा शराब पीते है हम उन्हें रोज़ भगाते है लेकिन वो नही मानते है अब प्रशासन को ही कार्यवाही करनी चाहिए उन्हें गश्त लगाना चाहिए ताकि इन असामाजिक तत्वों का यहाँ आने बन्द हो और पास में लगी चाय की दुकान भी बंद करवानी चाहिए ताकि आज हमारे साथ जो हुआ है वो कल किसी ओर के साथ न हो