G7 News

video

आगामी त्यौहार मोहर्रम को दृष्टिगत् रखते हुए नीमच पुलिस ने किये पुख्ता इंतजाम, प्रतिदिन थाना क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी

G7 News
2 Min Read

नीमच। आगामी त्यौहार मोहर्रम के दौरान जिलें में कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली जाकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने, शांति समिति की बैठकों का आयोजन करने, पुलिस बल की ब्रिफिंग, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकालने एवं सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी करने संबंधी निर्देश दिये गये है। मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत् रखते हुए जिलें के सभी थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन गणना के दौरान पुलिस बल की ब्रिफिंग की जाकर त्यौहारों के दौरान अपनी डयूटी को मुस्तैदी के साथ करने एवं आमजनता से सद्व्यवहार करने संबंधी समझाईश दिये जाने के साथ ही पुलिस बल की संवेदनशील क्षेत्रों में तैनाती की जाकर थाना क्षेत्रों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला जाकर आमजन से त्यौहारों को त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाने की अपील की जा रही है। मोहर्रम पव को दृष्टिगत् रखते हुए मोहर्रम जुलूस मार्गो पर सीसीटीवी कैमरों को लगवाया जाकर जुलूस मार्गो के स्थानों की ड्रोन के माध्यम से सर्चिग एवं निगरानी की जा रही है।
नीमच पुलिस की आमजनता से अपील – जिला पुलिस नीमच द्वारा आमजनता विशेष रूप से युवा वर्ग से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं विवादित पोस्ट/संदेश डालने से बचे। अफवाहों पर ध्यान न देवें। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरिके से मनायें एवं किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम को देवें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com