नीमच। नीमच शहर शांति के नाम से पूरे मध्य प्रदेश में जाना जाता है परंतु विगत कुछ दिनों से कथित कुछ आपराधिक प्रवत्ति के लोग शहर में गुंडागर्दी फैला कर अपनी धाक जमाना चाहते हैं। गुरुवार, 11 जुलाई दोपहर को नीमच की प्रतिष्टि फर्म मेसर्स धनलक्ष्मी ट्रेडर्स (संतोष रामनानी) पर जो पिता, पुत्र *मोहन रामनानी* के ऊपर प्रतिष्ठान पर पहुँच कर जानलेवा हमला किया गया। जिसका सम्पूर्ण सिंधी समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना को व्यापारिक संस्थाओं ने निंदनीय बताया है। घटना के विरोध में गुरुवार को सायं 7 बजे स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव ‘आश्रम’ मंदिर परिसर में सम्पूर्ण सिंधी समाज एवं सिंधी समाज की समस्त संगठन एकत्रित होकर आवश्यक बैठक रखी गई। बैठक में उक्त घटना की घोर भृहत्सना करते हुए सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि उक्त शहर में चल रही गुंडागर्दी पर रोक लगाने, मुख्य आरोपी सहित अन्य सभी आरोपियों को कठोर से कठोर दण्ड मिले, शहर में इस प्रकार की घटना व गुंडागर्दी की पुनरावृति न हो तथा उक्त घटना के विरोध में नीमच का सर्व सिंधी एवं समाज की सभी संस्थाएं सामूहिक होकर अपने-अपने व्यापारिक संस्थान बंद रखकर शनिवार, 13 जुलाई को प्रात: 10:30 बजे भारत माता चौराहा (40 नंबर) पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में पुलिस अधीक्षक को राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे और अपनी मांग रखेंगे।सिंधी समाज ने नीमच शहर में शान्ति शहर हित में अन्य सर्व समाज से भी सहयोग करने की अपील की है।