इंदौर l एमआईजी में एक नाबालिग ने अपनी चाची पर प्राणघातक हमला कर दिया। नाबालिग ने पहले गले पर हमला किया फिर पीठ, चेहरे भी चाकू मारे। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। इसी चाकू से उसने खुद को भी घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके पिता और चाचा के बीच प्रॉपर्टी का विवाद है। वे दोनों मेरे माता-पिता की इज्जत नहीं करते हैं और अनाप-शनाप बोलते हैं। मुझे यह बात अच्छी नहीं लगती। नाबालिग डीपीएस स्कूल में 10वीं का छात्र है। यहां उसका आरटीई के तहत एडमिशन हुआ है।एमआईजी टीआई मनीष लोधा ने नाबालिग की चाची आरती की ओर से एफआईआर दर्ज की है। आरती ने बताया कि उसके पति बिल्डर हैं और वह खुद गृहिणी है। शनिवार को वह कपड़े धो रही थी। तभी पीछे से जेठ का बेटा आया और गेट बंद कर दिया। जान से मारने की नीयत से पहले गले पर चाकू मारा। बचने के लिये भागी तो पीठ और चेहरे पर भी चाकू मारे। आरती निढाल हो गई तो भी वह चाकू मारता रहा। इस दौरान उसके हाथ में भी चाकू लग गया। वह कह रहा था कि अलमारी खोलो और रुपए दे दो। टीआई को आरती ने बताया कि जेठ से मकान को लेकर उनका झगड़ा चल रहा है।आरती ने बताया कि मेरी चीखने की आवाज सुनकर बेटा कर्तव्य वहां पहुंचा था। अंदर से दरवाजा बंद था तो वह बाहर खड़ा होकर चिल्लाता रहा। मुझे अधमरा छोड़कर भतीजा घर से भागा तो जाते-जाते बेटे कर्तव्य को चाकू दिखाकर बोला कि किसे से कहा तो जान से मार दूंगा।उसके जाते ही कर्तव्य ने पिता को घटना की जानकारी दी। वे अपने दोस्तों के साथ पत्नी को लेकर डीएनएस अस्पताल पहुंचे। टीआई ने आरती के बयान के बाद मामले में नाबालिग भतीजे पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।