G7 News

video

महिला को हिप्नोटाइज कर सोना ठगने वाला रतलाम से पकड़ा:उदयपुर से फतहनगर-कपासन गए फिर ट्रेन से निकल गए, पहले चैन्नई में भी कर चुका वारदात

G7 News
4 Min Read

उदयपुर के व्यस्तम बापूबाजार में पिछले महीने एक महिला को हिप्नोटाइज कर सोना ठगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मध्यप्रदेश के रतलाम से गिरफ्तार किया। मामले में दूसरा आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले में ये आरोपी पहले यहां से बस से और बाद में कपासन से ट्रेन में सवार होकर मध्यप्रदेश चले गए। बदमाश से सोने के गहने बरामद कर लिए है।उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि 28 जून के इस मामले में टीम ने रतलाम के जावरा की महावीर कॉलोनी हॉल जावरा के रोजाना रोड हुसैन टेकरी निवासी 45 साल के असलम खान पुत्र मंजूर खान जाफरी को गिरफ्तार किया जो मुख्य आरोपी है। इस मामले में जावरा रतलाम के रोजाना रोड हुसैन टेकरी निवासी 34 साल का इरफान उर्फ जीतु पुत्र अकरम अली पंजाबी फरार है जिसकी तलाश जारी है।सूरजपोल थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की गई सोने की चुडिया बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि असलम खान इस तरह की घटना करने का आदि है और इस प्रकार की घटना के मामले में चेन्नई में भी गिरफ्तार हुआ था। इसके अलावा अन्य प्रकरण मिलाकर चार मामले दर्ज है।तब एसपी ने घटना की गंभीरता को देखते हुये एएसपी सिटी उमेश ओझा, वृताधिकारी छागन पुरोहित और सूरजपोल थानाधिकारी सुनील चारण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।फतहनगर से कपासन आटो से गएबताते है कि आरोपी ने बापूबाजार में घटना को अंजाम देने के बाद ठोकर चौराहा पहुंचे और वहां से बस पकड़ कर फतहनगर पहुंचे। आरोपी वहां से आटो कर कपासन गए और कपासन रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए मध्यप्रदेश चले गए। पुलिस ने बताया कि ये मजदूरी का ही काम करते है।पुलिस की टीम में ये यह सब थेसूरजपोल थानाधिकारी चारण के साथ टीम में उप निरीक्षक विरम सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रकाशचंद्र, एएसआई साइबर सेल गजरा सिंह, हैड कांस्टेबल वसनाराम, कांस्टेबल सुमेरसिंह, भारमल, दिलीपसिंह और सीसीटीवी एक्सपर्ट अनिल जैन शामिल थे। इसमें विरम सिंह की विशेष भूमिका रही।तब करीब 7 मिनट तक चले घटनाक्रम में ठगों ने महिला से जो कहा वह करती गई।यह था पूरा मामला28 जून की शाम करीब साढ़े चार बजे सूरजपोल थाने में न्यू भूपालपुरा स्थित सौरभ एनक्लेव अपार्टमेंट निवासी रेखा पत्नी दीपक जैन ने रिपोर्ट देकर बताया था कि वो पति को टिफिन देकर किराणा का सामान लेने देहलीगेट गई तब उसको हिप्नोटाइज कर साढ़े चार लाख का सोना, मोबाइल और कैश ठग लिए। उस समय करीब 7 मिनट तक महिला वही करती रही जो ठग ने कहा।जो ठगों ने कहा वो रेखा ने कियाठगों ने आगे कहा- आप यह रुपए मत दीजिए बल्कि किसी दुकान से दक्षिण दिशा में जाकर अगरबत्ती ले आइए। इसके बाद जब वह लौटी तो ठगों ने सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, चेन, पर्स और मोबाइल मांगा। वह जो भी मांगते रेखा उन्हें देती गई। रेखा ने बताया- सोने-चांदी का आइटम मिलाकर करीब 4.38 लाख रुपए के थे। पर्स में 1100 रुपए थे, वह भी ले गए। इसके बाद जब रेखा को होश आया तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। उसके पति ने आरोप लगाया था कि ठगों ने उसकी पत्नी को लिक्विड से हिप्नोटाइज किया। पूरी घटना CCTV भी कैद हो गई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com