G7 News

video

पुश्तैनी मकान पर कब्जे के शक में बहन की हत्या:मां और छोटे भाई के साथ रहती थी; 2 बार तलाक हो चुका था

G7 News
4 Min Read

जोधपुर | बहन के 2 तलाक हो गए थे। वह पीहर में आकर रह रही थी। किराना के थोक व्यापारी बड़े भाई को शक था कि वह यहां रहकर पुश्तैनी मकान पर कब्जा करना चाहती है। उसे यह भी लगता था कि जिन लोगों को उसने 30 लाख रुपए उधार दे रखे हैं, बहन उन्हें भी भड़का रही है। ऐसे में वह धारदार चाकू लेकर पुश्तैनी मकान पहुंचा और झगड़े के बाद गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बहन की हत्या कर दी। इसके बाद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। मामला जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड का रविवार रात 8:15 बजे का है।चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के थाना इंचार्ज नितिन दवे ने बताया- चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-21 में रहने वाली गुड्‌डी उर्फ चंद्रा सिंधी (47) पुत्री मोहनलाल की हत्या के मामले में बड़े भाई पुरुषोत्तम सिंधी (48) को गिरफ्तार किया गया है। वह खुद थाने पहुंचा था और सरेंडर कर दिया था। छोटे भाई जमनादास (40) की पत्नी हेमा ने मामला दर्ज करवाया है। मामले में जांच जारी है।सेक्टर-21 स्थित मकान में मौके पर रविवार रात परिजन और पड़ोसियों से पूछताछ करती पुलिस।तलाक के बाद छोटे भाई और मां के साथ रहती थीपुलिस के अनुसार, गुड्डी मां, छोटे भाई जमनादास और भाभी हेमा के साथ पुश्तैनी मकान में रहती थी। जांच में सामने आया कि गुड्‌डी की दो बार शादी हुई थी। लेकिन, दोनों बार ही तलाक हो गया और वह मां व भाई के साथ पुश्तैनी मकान में रहने आ गई थी।आरोपी बड़ा भाई पुरुषोत्तम शहर के चौहाबो इलाके के सेक्टर-9 में परिवार के साथ अलग मकान में रह रहा था। रविवार शाम 7:15 बजे पुरुषोत्तम सेक्टर-21 वाले मकान पर आया। वह मां और बहन गुड्डी से मिला।यह हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-21 का मकान नंबर 126 है। यहीं वारदात हुई थी।जांच में सामने आया कि यहां गुड्‌डी के साथ पैसों और प्रॉपर्टी को लेकर उसका विवाद हो गया। आवेश में आकर पुरुषोत्तम ने चाकू से बहन की गर्दन और शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गुड्‌डी ने बचाव किया तो पुरुषोत्तम का हाथ भी चाकू से जख्मी हो गया। गुड्‌डी लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ी। घर में चीख-पुकार मच गई। गुड्‌डी को मरा समझकर पुरुषोत्तम घर से निकल गया। खून सने हाथ और कपड़े पहने वह सीधे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया।उसने पुलिस को बताया कि वह बहन का मर्डर करके आ रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। इसके बाद एडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज, चौहाबो थानाधिकारी नितिन दवे और एसआई फगलूराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां लहूलुहान हालत में गुड्‌डी फर्श पर पड़ी मिली। उसे फौरन एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान गुड्‌डी की मौत हो गई।घटना स्थल पर देर रात FSL की टीम पहुंची और सबूत जुटाए।बहन के घर में रहने पर थी आपत्तिप्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पुरुषोत्तम चौपासनी स्थित पुश्तैनी मकान को अपना बताता था। तलाक के बाद गुड्‌डी मां और छोटे भाई के साथ इस मकान में रह रही थी। इससे पुरुषोत्तम को आपत्ति थी। उसे लगता था कि गुड्डी उसके मकान पर कब्जा करना चाहती है।पूछताछ में यह भी सामने आया है कि पुरुषोत्तम ने बिजनेस के लिए कुछ व्यापारियों को 30 लाख रुपए भी दे रखे थे। जब पुरुषोत्तम उनसे रकम लौटाने की मांग करता तो गुड्डी उन लोगों को भड़का कर रुपए नहीं लौटाने की बात कहती थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com