G7 News

video

कलेक्टरर ने ई-जनसुनवाई में दिए अधिकारियों को निर्देश:ग्राम पंचायतों में मृत पशुओं को उठाने और परिवहन की व्यकवस्थाश सुनिश्चित करें

G7 News
4 Min Read

नीमच जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मृत पशुओं को उठाने और उनके परिवहन की जनपद पंचायतें और ग्राम पंचायतें व्यावस्थाश सुनिश्चित करें। मृत पशुओं को उठाने की दरे भी निर्धारित करें। यह देखे कि सम्बंशधित ठेकेदार ग्रामीणों से मृत पशुओं को उठाने के लिए निर्धारित दर से अधिक राशि तो नही वसूल रहे हैं। यह निर्देश कलेक्टcर दिनेश जैन ने सोमवार को ई-जनसुनवाई में पंचायत पदाधिकारियों और ग्रामीणों की समस्याणओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यरम से रुबरू होते हुए दिए।ई-जनसुनवाई में कलेक्टनर दिनेश जैन ने ग्राम खडावदा में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र भवन का शेष कार्य पूरा करवाकर नये भवन में आंगनवाड़ी का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए। गांव बिसलवासकलां में बिजली के छोटे खम्बोर पर बड़ी लाइन से हो रही समस्यानओं का समाधान करने के निर्देश में बिजली कंपनी के अधिकारियों को दिए। कलेक्टार ने गांव बिसलवासकलां में रास्ताि विवाद होने और गांव के रास्तेर में पानी भरा होने की शिकायत पर तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को मौके पर जाकर, ग्रामीणों की समस्यान का समाधान करवाने और रास्तास विवाद का तत्कारल हल करने के निर्देश दिए।ग्राम कानाखेड़ा के उपसरपंच राजू नागदा ने कानाखेडा में एक नवीन आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण और ग्राम बिसलवास बामनिया में एक नयी आंगनवाडी खोलने की मांग पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे आबादी एवं बच्चोंं के मान से नवीन आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के प्रस्ताकव तैयार कर शासन को भेजे। कानाखेड़ा के ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय से विद्युत पोल हटवाने तथा ग्राम पंचायत कानाखेड़ा के पुराने पंचायत भवन एवं पंचायत की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस पर कलेक्टार ने तहसीलदार को गांव में जाकर मौका निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।कलेक्टमर ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के गांवों में भवन या जमीन है, वे उन्हेंग सुरक्षित करें। कलेक्टसर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के अधिकारियों को गिरदौड़ा से कानाखेड़ा सडक की मरम्मवत करवाने और प्राथमिक स्कूेल कानाखेड़ा में जमा हो रहे पानी की निकासी की व्यदवस्थाल करने के निर्देश भी दिए।उन्होनने ग्रामीण यांत्रि‍की सेवा को नवीन उपस्वांस्य्ड़ केंद्र भवन की मरम्मेत करवाने, तथा ग्राम पंचायत को अनुसूचित जनजाति की बस्तीे में सीसी, खरंजे निर्माण का प्रस्तासव बनाकर आदिम जाति कल्याेण विभाग को भिजवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टंर ने कानाखेडा के पथ पर सब्जी् विक्रेता मन्नातलाल नागदा को स्ट्रीमट वेण्डेर पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए। साथ ही खाद्य विभाग को निर्देश दिए कि वे मन्नाीलाल नागदा को खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी करवाए।इस ई-जनसुनवाई में कलेक्टनर जैन ने ग्राम पंचायत हरवार, भरभडिया, बिसलवासकलां, कानाखेडा एवं ग्राम पंचायत अडमालिया के ग्रामीणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यंम से चर्चा कर उनकी समस्यांएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश सम्बंिधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर विभिन्ना विभागों के जिला अधिकारी एवं ब्लॉदक स्तीरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com