G7 News

video

जयपुर में महिला की गला घोंटकर हत्या का आरोप:पति की मौत के बाद देवर से हुई थी शादी, मंगेतर से बातचीत को लेकर होता था झगड़ा

G7 News
3 Min Read

जयपुर में विवाहिता के फंदा लगाकर सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है। विवाहिता के चचेरे भाई ने पति व सास पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। दरअसल, पति की मौत के बाद विवाहिता की देवर से शादी हुई थी। पूर्व मंगतेर से बातचीत को लेकर पति से विवाहिता का झगड़ा होता था। परिवार की शिकायत पर कोटखावदा थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।SI सुवालाल ने बताया- तूंगा निवासी कृष्ण कुमार (31) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसकी चचेरी बहन कविता गुर्जर (26) की शादी मदनमोहनपुरा निवासी विनोद गुर्जर से हुई थी। कुछ समय पहले कविता के पति विनोद की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। सामाजिक रीति रिवाज से कविता के देवर विकास से उसका नाता करवाकर चुड़ी पहना दी थी। उसके बाद विकास की पत्नी बनकर कविता ससुराल में रहने लगी। इस दौरान विकास की दूसरी लड़की से हुई सगाई को परिवारवालों ने खत्म कर दिया था। परिवार की सहमति से देवर-भोजाई का नाता करवा दिया था।सुसाइड नहीं गला घोंटकर माराविवाहिता कविता के भाई कृष्ण कुमार का आरोप है कि कविता के पत्नी बनने के बाद भी विकास सगाई होने वाली लड़की से कॉन्टैक्ट में था। मोबाइल कॉल पर बातचीत करने के साथ ही दोनों चोरी-छिपे मिलते थे। इस बात को लेकर कविता और विकास का झगड़ा होता रहता था। परिवार क्लेश होने पर भी पति विकास ने पूर्व मंगेतर से बात और मिलना नहीं छोड़ा। विकास गुर्जर और उसकी मां भूली देवी पूर्व मंगेतर लड़की को घर लाना चाहते थे।22 जुलाई को सुबह करीब 4 बजे रिश्तेदार ने कविता की मौत की सूचना दी। ससुराल पहुंचने पर घरवालों ने फंदा लगाकर कविता के सुसाइड करने का बताया था। पुलिस शिकायत करने से समाज के लोगों ने मना कर दिया। आस-पड़ोसियों से बातचीत में इन बातों का पता चला। मौत से एक-दो दिन पहले भी रात के समय कविता का पति-सास से झगड़ा होना बताया गया। मृतक के पीहर पक्ष का आरोप है कि बेटी कविता ने सुसाइड नहीं किया। पति-सास ने कविता का गला घोंटकर मारा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com