G7 News | today news | समय सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने नीमच कृषि उपज मण्डीा को मॉडल मण्डीट के रूप में विकसित करने और मण्डीे का आधुनिकीकरण करने के संबंध में कार्य योजना एवं प्रस्ताडव तैयार कर 15 दिवस में प्रस्तु्त करने के निर्देश अच्छी उपज मंडी के सचिव उमेश बसेड़िया को दिए।
बैठक में कलेक्टमर ने निर्देश दिए कि सभी प्रभारी अधिकारी एवं जिला अधिकारी अपने-अपने विभाग की टी.एल. का नियमित रूप से फॉलोअप करें और अगली टी.एल. के पूर्व कार्रवाई करें। कलेक्टीर ने आदिम जाति कल्यागण विभाग द्वारा संचालित विभिन्नक छात्रवृत्ति योजनाओं में भुगतान की स्थिति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि बजट आवंटन प्राप्तू होते ही विद्यार्थियों को तत्कादल भुगतान सुनिश्चित करों। मुख्यि चिकित्साथ अधिकारी को शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मा्न कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टसर ने सीएम हेल्पिलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा के दौरान सभी जिला अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी अपनी-अपनी सीएम हेल्पेलाईन में दर्ज शिकायतों का जल्द निराकरण करने और आगामी टी.एल. बैठक के पूर्व अपने विभाग की रेंक में सुधार के निर्देश दिए। कलेक्टरर ने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि सीएम हेल्पतलाईन में उनकी विभाग की रेंक 10 से कम ना रहे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम एवं महाप्रबंधक उद्योग भविष्यी में प्रस्ता।वित नवीन उद्योगो के लिए भूमि चिह्नित कर लैण्डे बैंक तैयार करें, जिससे औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिया जा सके। सभी नगरीय निकाय आवश्यगकतानुसार दीनदयाल रसोई प्रारंभ करने के प्रस्तांव तैयार कर भिजवाएं। प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्रों के संचालन की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टिर ने सभी जिला अधिकारियों और एसडीएम को निर्देश दिए कि वे जीर्ण शीर्ण शासकीय भवनों एवं निजी भवनों को चिह्नित कर उन्हेंध डिस्मेंेटल करने की कार्रवाई के प्रस्ताधव तैयार कर भेजें और ऐसे जीर्ण-शीर्ण भवन, जिनके बरसात मे गिरने की सम्भारवना हो, ऐसे भवनों को तत्कासल डिस्मेंवटल करने की कार्रवाई करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरू प्रसाद, एडीएम लक्ष्मीई गामड़, सभी एसडीएम एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।