G7 News | today news | मनासा थाना क्षेत्र के मनासा रामपुरा मार्ग स्थित नाकोड़ा रेस्टोरेंट के सामने मंगलवार को रात्रि में सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में एक 30 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन पहले मनासा के शासकीय चिकित्सालय में लेकर पहुंचे। जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुये। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंगलवार रात नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया। मगर इलाज के दौरान युवक शहर के एक निजी चिकित्सालय मे दम तोड़ दिया।
जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक मुकेश पिता संपत लाल उम्र 30 वर्ष जाति लोहार निवासी सिकलीकर मोहल्ला मनासा का रहने वाला था। वह मंगलवार रात को बाइक से अपना काम कर घर लौट रहा था। इसी दौरान नगर के नाकोड़ा रेस्टोरेंट के सामने अज्ञात वाहन ने मुकेश की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें वह घायल हो गया, राहगीरों ने उसे मनासा चिकित्सालय पहुंचा। जहां पहले नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया, बाद उसमें नीमच शहर के कनावटी स्थित निजी चिकित्सालय में ले जाया गया। मगर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आज बुधवार को मृतक के शव का जिला चिकित्सालय मे पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।