G7 News

video

बहते नाले में मिला मानव भ्रूण:प्लास्टिक की थैली में कपडे़ में लपेट कर फेंका; जांच के लिए भेजा गया today news

G7 News
2 Min Read

G7 News | today news | नीमच जिले मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भाटखेड़ी के समीप बहते नाले में बुधवार दोपहर को एक मानव भ्रूण मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। वही मानव भ्रूण नाले में होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा मनासा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को जब्त कर लिया है और पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गांव के वार्ड-18 में स्थित नाले में बुधवार दोपहर एक कचरा बीनने वाले व्यक्ति को नाले के बहते पानी में एक मानव भ्रूण दिखाई दिया। जिसकी जानकारी उसे ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच मनोज पुरोहित को दी।
वही सूचना लगते ही मनासा थाना पुलिस एएसआई महेश गिरोटिया मौके पर पहुंचे। जहां जांच पड़ताल के बाद स्थानीय निवासियों से पूछताछ की। इसके साथ ही पुलिस ने मानव भ्रूण को नाले बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि भ्रूण करीब 4 से 5 महीने का है। कचरा बिनने वाले व्यक्ति ने बताया की एक प्लास्टिक की थैली में भ्रूण को कपड़े में लपेट नाले में फेंका था। वही एक कुत्ता उसे ले जाने का प्रयास कर रहा था।
इसी दौरान कचरा बीनने वाले ने उससे थैली को छुड़वाई। तब पता चला के उसमे मानव भ्रूण है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में और भी खुलासा हो सकता है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com