today news | नीमच के एसपी ऑफिस पर बड़ी संख्या में बुधवार को धाकड़ समाज के लोग नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जहां उन्होंने नीमच एसपी के नाम एक ज्ञापन एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया को दिया। ज्ञापन के माध्यम से धाकड़ समाज जनों ने मांग की है।
पिछले दिनों समाज के एक अधेड़ व्यक्ति की दो युवकों द्वारा की गई हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था। इस हत्याकांड से धाकड़ समाज मे आक्रोश है। समाजजनों की मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जाए।
गौरतलब है कि सिटी थाना क्षेत्र तहत आने वाले गांव बोरखेड़ी कला के नाले में 23 अगस्त एक अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकला और उसकी पहचान नीमच सिटी के खेड़ी मोहल्ला निवासी 52 वर्षीय महेश धाकड़ के रूप में हुई थी। लाश के हाथ बंधे हुए थे। सिर से खून निकल रहा था और शरीर पर चोट के निशान भी थे। जिससे पुलिस को भी हत्या कर शव को नाले में फेंकना प्रतीत हो रहा था।
जांच के दौरान पुलिस को दोनों लोगो का हत्या में संलिप्तता होना पाया। जिस पर पुलिस आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मृतक महेश धाकड़ की हत्या गिरिधारी लाल पिता मोतीलाल ग्वाला निवासी इंदिरा नगर निवासी और भेरू सिंह पिता मोडी राम जाटव निवासी बरूखेड़ा ने पैसे के लेनदेन को लेकर की थी।