Today news | इंदौर में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने दोस्त को मारपीट कर बेहोश कर दिया। इसके बाद युवती के साथ जबदस्ती रेप किया। इस मामले में शिकायत मिलने पर मल्हारगंज पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच खुडैल पुलिस को सौपी है। मल्हारगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 साल की युवती की शिकायत पर इस्लामुद्दीन और दानू उर्फ रिजवान के खिलाफ रेप और मारपीट करने को लेकर केस दर्ज किया गया है। युवती ने बताया कि वह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर है। जो बाणगंगा इलाके में रहती है। वही मॉडलिग का काम करती है। मंगलवार को अपने घर पर थी। यहां पर दोस्त जुनैद का कॉल आया। उसने पूछा तो बताया कि घर पर हूं। जुनैद बाइक से लेने घर आया। इसके बाद जिंसी हाट मैदान के यहां पहुंचे। यहां पहले से इस्लामुद्दीन और दानू उर्फ रिजवान मिले। जो जुनैद के दोस्त है। पीड़िता ने बताया कि उस इंस्ट्राग्राम के लिये रील बनानी थी। तो जुनैद से कहां रिजनल पार्क चलते है। उसके दोनो दोस्त इस्लामुद्दीन और दानू उर्फ रिजवान ने कहां कि उनके पास उससे भी अच्छी जगह है। तब बाइक पर जुनैद के साथ बैठ गई। दोनो आरोपी उनकी बाइक से आगे चले। जिसमें बायपास पर एक कॉलोनी में पहुंचे। जहां चारो तरफ मैदान था। वही बीच में एक टापरी बनी थी। दोनो साथी वहां ले गए। इसके बाद युवती ने रील बनाने के लिये कहां तो इस्लामुद्दीन और दानू उर्फ रिजवान ने कहां कि थोड़ी देर टापरी में बैठते है। जुनैद ने उनकी बात मान ली। जब यहां बैठने लगे तो दोनो आरोपी इस्लामुद्दीन और दानू उर्फ रिजवान ने कहां कि इसके साथ सबंध बनाने है। इसके दौरान जुनैद ने इंकार किया तो दोनो ने उसके साथी मारपीट की ओर सिर में फर्श का टुकड़ा उठाकर मार दिया। जिसमें तीन चार बार वार किये। जिसमें सिर से खून निकलने लगा। जुनैद वहां बेहोश सा हो गया। इस दौरान घबराकर युवती ने शोर मचाया तो दोनो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद इस्लामुद्दीन और दानू उर्फ रिजवान ने वहां पड़े चादर के टुकडे से हाथ बांध दिए। इसके बाद दोनो ने रेप किया। कुछ देर बाद दोनो के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। तब जैसे तैसे हाथ खोलकर कपड़े पहने। तभी वहां एक व्यक्ति आया। जिसे इस्लामुद्दीन और दानू उर्फ रिजवान मामू कह रहे थे। उन्होंने दोनो को डांटा तो वह यहां से भाग गए। जुनैद को होश में लाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद उसे उठाया ओर पूरी घटना बताई। जुनैद घायल अवस्था में लेकर वहां से निकला। इसके बाद मल्हारगंज पुलिस को आकर मामले में जानकारी दी।