Viral News | G7 News | नीमच। मंगलवार की शाम को ग्राम आमलीखेड़ा से मनासा मजदूरों को छोड़ने गई एक कार में लौटते समय श्री संभवनाथ गौशाला के सामने अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने पानी का छिड़काव किया और आग पर काबू पाया। हांलाकि कार बुरी तरह से जल गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 6 बजे ग्राम आमलीखेड़ा के खेतों से ग्राम सावन निवासी रुघनाथ पिता कारूलाल गुर्जर की तूफान कार में मजदूरों को बैठा कर चालक दशरथ वसीटा मनासा छोड़ने गया था। मजदूरों को मनासा छोड़ने के बाद वापसी के समय सावन एवं सावन कुंड के बीच संभवनाथ गौशाला एवं पेट्रोल पंप के सामने कार में अचानक आग लग गई। जिस पर समझदारी से काम लेते हुए दशरथ ने कार को रोका और नीचे उतर गया। फिर वह जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाया तो पेट्रोल पंप पर खड़े लोग एवं वहां का स्टॉफ दौड़ पड़ा। बुमश्किल आग पर काबू पा लिया गया। हांलाकि इस हादसे में कार बुरी तरह से जल गई। बाद में वहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई।