Today News | G7 News | नाहरगढ। बैंक खाते से साढे 3 लाख रुपए निकालकर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया। नाहरगढ़ निवासी दीपक पिता जयन्तीलाल जैन ने नाहरगढ़ थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि मैने अपना खाता इंडसइंड बैंक शाखा मंदसौर मे खाता खुलवा रखा है, रुपयों की आवश्यकता होने से मैंने वेरीटास कम्पनी शाखा मंदसौर से पाँच लाख रुपये का लोन लिया था। यह राशि मेरे खाते में जमा थी। इसी दौरान मेरी इंडसइंड बैंक के कर्मचारी दिलीप पटेल से बात हुई, मैने उससे कहा था की मेरा पुर्व से लोन चल रहा है। उसे जमा करना है तो दिलीप सर ने मुझे बोला था कि मै बाद में बताता हूँ। मेरे मोबाइल पर 9905985657 नम्बर से कॉल आया उसने अपना नाम विष्णु पांडे बताते हुए कहा कि आप इंडसइंड बैंक का लोन क्लोज करवाना चाहते हो, तो मैने बोला हाँ कराना चाहता हूँ। तो उस व्यक्ति ने कहा की आप अपने एटीएम की आगे पीछे की फोटो पहंुचा दो मै चेक लेकर आउंगा और आपका लोन जमा करवा ढुंगा तो मैने अपने एटीएम का फोटो उसके मोबाईल नम्बर पर अपने मोबाईल नम्बर से व्हाटसअप भेज दिया था। करीबन 10 मीनट बाद मेरे खाते से दो लाख रुपये ओर दो मिनट बाद करीब 01 लाख 49 हजार 823 रुपये निकल गये। कथित विष्णु पांडे ने मेरे साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।
G7News | G7News | G7News | G7News | G7News | G7News G7News | G7News