TodayNews | G7News | नीमच में मंगलवार दोपहर को शहर के लायंस पार्क पर नगर पालिका की टीम पहुंची। जहां उन्होंने पार्क के आसपास अवैध तरीके से लगाई गई गुमटियों और स्थाई रूप से कुछ लोगों की ओर से किए गए अतिक्रमण को हटाया। दरअसल लंबे समय से कलेक्टर को उक्त स्थान पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी। जिस पर सीएमओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान नगर पालिका की टीम ने ट्रैक्टर में डालकर अवैध गुमटियों और ठलो को हटाए। नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक महावीर जैन ने बताया कि जनसुनवाई और नगर पालिका कार्यालय पर कई लोगों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि रिलायंस पार्क पर अवैध गुमटियां और ठेले लगे हुए हैं। जिस पर यह कार्रवाई की गई है। आगे और भी कार्रवाई की जाएगी