G7 News

video

Latest News विश्व प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवरिया सेठ के दर्शन को लेकर छठी पदयात्रा 21 दिसंबर को, 22 दिसंबर को बाल भोग के साथ करेंगे सेठ के दर्शन,

G7 News
2 Min Read

Latets News | सरवानिया महाराज। शहर से विश्व प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवरिया सेठजी तक निकलने वाली छठी पदयात्रा को लेकर मित्र मंडल तैयारियों में जुट गया है। पदयात्रा को लेकर सांवरिया मित्र मंडल ने अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर यात्रा पर चर्चा कर कार्यक्रम तय किया। यात्रा हर बार की तरह इस बार भी 21 दिसंबर को राजमहल रावला चौक स्थित बालाजी मंदिर परिसर प्रारंभ होकर सांवरिया सेठ मण्डफिया पहुंचेंगी। यात्रा के दौरान पद यात्रियों के लिए रात्रि विश्राम , भोजन , पानी , नास्ता उचित व्यवस्था को लेकर योजना तैयारियां की गई। पद यात्रा मित्र मंडल की यह यात्रा दो दिन की रहती है सरवानिया से प्रारम्भ होकर उपरेडा के रास्ते जावद नयागांव से डोरिया चौराया पहुंचेगी जहां यात्रा का पहला पड़ाव का रात्रि विश्राम रहेगा। दूसरे पड़ाव की पदयात्रा 22 दिसंबर को प्रातः 4 बजे डोरिया चौराया से प्रारंभ होकर आवरी माता जी के दर्शन करते हुए मण्डफिया के राजा सांवरिया सेठ के दरबार पहुंचेगी इस पदयात्रा में शहर के कई समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह अल्पाहार की व्यवस्था की जाती है। इस पद यात्रा को लेकर सांवरिया मित्र मंडल ने शहर के सभी नगर वासियों से निशुल्क पदयात्रा में अधिक से अधिक पंजीयन करवाकर दर्शन लाभ लेने का आग्रह किया है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com