G7 News

video

चरित्र शंका को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, ग्राम रामनगर में हुई महिला की हत्या का खुलासा, फरार हत्यारा पति गिरफ्‌तार, पुलिस थाना रतनगढ को मिली सफलता Latest News

G7 News
3 Min Read

Latest News | नीमच। पुलिस अधीक्षक जिला नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में नवलसिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच, श्री अभिषेक रंजन, अनु० अधिकारी पुलिस जावद के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी रतनगढ़ श्री बी०एस० गौरे के कुशल नेतृत्व मे थाना रतनगढ़ व पुलिस चौकी डीकेन की टीम द्वारा मृतिका ललीताबाई की हत्या के फरार आरोपी दिनेश भील को गिरफ्‌तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 08.12.24 को ग्राम रामनगर में मृतिका ललीताबाई पति दिनेश भील का शव उसके घर मे मृत अवस्था में पाया गया था, सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण करते मृतिका ललीताबाई का गला और मुंह दबाकर हत्या करना पाया गया गया। मौके से मृतिका का पति दिनेश भील घटना उपरांत अपराध बोध होने से फरार होना पाया गया था, फरियादी सूरज भील की रिपोर्ट पर अपराध धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण में दिनेश भील की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया जाकर फरार आरोपी दिनेश भील की तलाश निरंतर थाना क्षेत्र, रिस्तेदारो व सीमावर्ती राजस्थान राज्य में लगातार की गई। जिसके फल स्वरूप दिनांक 18.12.24 को मुखबीर सूचना पर प्रकरण में फरार आरोपी दिनेश पिता सुखलाल उर्फ बाबरू भील नि० बरखेडा जाट हा०मु० रामनगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में उसकी दुसरी पत्नी ललीताबाई के उपर चरित्र शंका होने व उसे खर्चे पानी के पैसे नहीं देते थी, खाना बनाकर नहीं खिलाती थी, उसकी माँ और भतिजियो को भी झगडा कर भगा दिया, आरोपी अपनी पत्नी से परेशान हो गया था, होकर उससे पीछा छुडाने के उद्देश्य से घटना दिनांक को पत्नी ललीताबाई के सोते समय उसकी छाती पर बैठकर दोनो हाथो से उसका गला, मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था। रतनगढ़ पुलिस द्वारा कडी मेहनत, लगन व व्यवसायिक दक्षता के साथ हत्या के फरार आरोपी दिनेश पिता सुखलाल उर्फ बाबरू भील से घटना के पश्चात फरारी के उपयोग में की गई मोटर सायकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तर किया गया है।

नाम गिरफ्‌तार आरोपी दिनेश पिता सुखलाल उर्फ बाबरू भील उम्र 29 साल नि० ग्राम बरखेडा जाट थाना जावद, हा०मु ग्राम रामनगढ़ थाना रतनगढ़ जिला नीमच ।

उक्त उल्लेखनीय कार्य में निरीक्षक बी०एस० गोरे पुलिस थाना रतनगढ़ व कार्य० सउनि गोपाल तनान चौकी प्रभारी डीकेन, प्र०आर० मनोजसिंह चौहान, प्र०आर० चालक जालमसिंह आर० विक्रमसिंह, आर० देवीराम गुर्जर, आर० रमेश बडख्या, आर० लोकपाल सिंह, आर० शीतल धाकड, एफआरबी चालक राहुल भट्ट पुलिस चौकी डीकेन तथा प्र०आर० प्रदीप शिंदे, आर० लाखन सिंह, आर० कुलदीप सिंह सायबर सेल नीमच, की टीम की सराहनीय भुमिका रही

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com