G7 News

video

तिरछी नजर-मजहर की कलम सेगृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाने के बदले इन 14 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शहर के किसी चौराहे पर लटका भी दिया जाए Latest News

G7 News
1 Min Read

Latest News | 14 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शहर के किसी चौराहे पर लटका भी दिया जाए तो कांग्रेस के इन 14 महापुरुषों की अंतरात्मा से यही आवाज़ आएगी! की हमने डटकर मुकाबला किया, विरोध किया प्रदर्शन किया, पुतले जलाएं जिस तरह देश की आजादी के लिए आंदोलन में गांधी- नेहरू व लाखों देशभक्ति किया करते थे !                                     भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की शान में किसी भी तरह की गुस्ताखी हमें पसंद नहीं! बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर हमने जो कुछ किया इसके लिए जेल तो क्या हम,  हंसते-हंसते फांसी के फंदे तक पर लटकने को तैयार है! जो हमारे  लिए बड़े ही फख्र की बात होगी कि हमने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए!कांग्रेस का झंडा उठाने वाले भले ही 14 हो! देखना एक दिन पूरे देश में 114 करोड़ होकर दिखाएंगे! पार्षद का टिकट पाने के लिए उस समय तो जबरदस्त भीड़ व लाव लश्कर लेकर आते हैं तो नीमच का गांधी भवन भी छोटा पड़ने लग जाता है ! फिर कांग्रेस का वो लश्कर धरने प्रदर्शन के समय आखिरकार कहां भूमिगत हो जाता है!सच्चे निष्ठावान कार्यकर्ताओं के मन में एक सुलगता हुआं सवाल!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com