Latest News | इंदौर के सांवेर रोड पर एक फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग से काले धुएं का गुबार काफी दूर तक फैल गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
पास की फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग की सूचना दी, जिसके बाद और गाड़ियों को भी बुलाया गया।
केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण काफी धुआं फैल गया और यह आग पास की केमिकल फैक्ट्री तक भी पहुंच गई है, जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान, फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए थे। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। बताया जाता है कि यहां 6 दमकल की गाड़ियां और करीब 30 से ज्यादा फायरकर्मी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे है
- Advertisement -