Latest News | इंदौर।
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में इंदौर लोकायुक्त की टीम ने धार जिले के पीथमपुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई और उनके रिश्तेदारों के पांच ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह 5 बजे से शुरू हुई और इसमें धार, इंदौर, और मानपुर के ठिकानों को शामिल किया गया।
लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय ने जानकारी दी कि कनीराम मंडलोई, जो आदिम जाति मर्यादित सहकारी साख संस्था में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जांच में सामने आया कि कनीराम और उनके भाई-भतीजों ने लगभग 5 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी आय से कहीं अधिक है।
इन स्थानों पर हुई छापेमारी:
ग्राम जामनिया स्थित कनीराम का निवास स्थान।
इंदौर के अलंकार पैलेस में उनके भाई हेमसिंह का मकान।
धार जिले के छोटा जामनिया स्थित फार्म हाउस।
धार की श्रीकृष्ण कॉलोनी में एक ठिकाना।
मानपुर के सदर बाजार में भांजे करण पटेल का फार्म हाउस।
मिले ये दस्तावेज और संपत्ति:
प्रारंभिक जांच में टीम को मकान और फार्म हाउस की रजिस्ट्री, बीमा पॉलिसियां और नकदी बरामद हुई है। फिलहाल टीम इस बात की जांच कर रही है कि संपत्ति का स्रोत क्या है और यह आय से अधिक संपत्ति के दायरे में कैसे आती है।
लोकायुक्त की इस बड़ी कार्रवाई ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है