G7 News

video

किदवई नगर में हुई नगद रुपये की चोरी के चार लाख रुपये बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार। Latest News

G7 News
2 Min Read

Latest News | चित्तौड़गढ़,  दिसम्बर। शहर के किदवई नगर से नगद रुपयों की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के चार लाख रुपये बरामद कर लिये है। हरियाणा मार्केट की ऊनी वस्त्रों की दुकान के मालिक ने बिक्री के रुपये जमा कर रखे थे। उन्ही के मार्केट में काम करने वाले ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी के अनुसार 15 दिसम्बर को प्रार्थी हीरालाल उर्फ गुड्डू पुत्र सोहनलाल नायक निवासी वीर नगर थाना सांसनी जिला हाथरस (उतर प्रदेश) हाल किरायेदार किदवई नगर चितौडगढ़ ने थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह व उसके साथी रोडवेज बस स्टेण्ड के पास नगरपालिका कॉलोनी रोड़ पर हरियाणा मार्केट की उनी वस्त्रो की दुकाने लगाते है। सभी मार्केट वालो ने किदवई नगर में रईस अहमद नीलगर निवासी किदवई नगर चितौडगढ़ में मकान किराये पर ले रखा है। जहां शाम को कमरे के ताले टूटे हुऐ होकर कमरे में रखे नगद रुपये चोरी हो जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

उक्त चोरी का खुलासा करने के लिए एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के निर्देशन व थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव स्वामी पु.नि. के नेतृत्व में थाने के एएसआई हरवीर सिंह, कानि. सुनिल, प्रहलाद, जीतराम, एवं साईबर सेल से हैड कानि. राजकुमार द्वारा शहर चितौड़गढ़ में लगे हुऐ सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी संतोष पुत्र सोमवीर सिंह जाटव उम्र 29 वर्ष निवासी गंगावली पुलिस थाना अरनिया जिला बुलन्दशहर (उतर प्रदेश) को उसके गांव गंगावली (उत्तर प्रदेश) से डिटेन कर पुछताछ की गई। पूछताछ करने पर उसी के द्वारा घटना कारित करना कबूल करने पर संतोष जाटव को गिरफ्तार किया जाकर, चोरी गये नगद रुपये चार लाख बरामद किये गये। मामले में गिरफ्तार आरोपी संतोष जाटव को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com