G7 News

video

सास-ससुर की प्रॉपर्टी पर दामाद का हक नहीं, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का अहम आदेश Latest News

G7 News
4 Min Read

Latest News जबलपुर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने अपने अहम आदेश में कहा है माता-पिता के भरण पोषण अधिनियम के तहत दामाद से मकान खाली कराया जा सकता है। दरअसल, भोपाल के एक युवक ने अपने ससुर का मकान खाली करने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत तथा जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने याचिका खारिज करते हुए दामाद को 30 दिन के अंदर मकान खाली करने के आदेश जारी किया है।

एसडीएम कोर्ट ने दिया था मकान खाली करने का आदेश
मामले के अनुसार भोपाल निवासी दिलीप मरमठ ने अपने ससुर का मकान खाली करने के आदेश को चुनौती देते हुए मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में अपील की थी इसमें कहा गया उसके ससुर नारायण वर्मा (78) ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत एसडीएम कोर्ट में अपील दायर की थी इस मामले में एसडीएम ने उसे ससुर का मकान खाली करने का आदेश दिया है। इसके खिलाफ उसने कलेक्टर भोपाल के समक्ष अपील दायर की थी लेकिन कलेक्टर ने अपील खारिज कर दी इसके बाद उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

दामाद ने कर ली दूसरी शादी, फिर भी मकान में डटा है
युवक ने याचिका में ये भी कहा उसने इस घर के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये दिये थे इस संबंध में उसने बैंक स्टेटमेंट भी लगाया है। युगलपीठ ने सुनवाई के दौरान पाया ससुर ने अपनी बेटी ज्योति तथा दामाद दिलीप मरमठ को अपने मकान में रहने की अनुमति दी थी इसके बदले में उन्होंने बुजुर्ग अवस्था में ससुर की देखरेख करना स्वीकार किया था इसके बाद साल 2018 में एक दुर्घटना में बेटी की मौत हो गयी बेटी की मौत के बाद दामाद ने दूसरी शादी कर ली दूसरी शादी के बाद दामाद ने वृद्ध ससुर को खाना और खर्चा देना बंद कर दिया।

पीड़ित बुजुर्ग ससुर बीएचईएल का सेवानिवृत्त कर्मचारी
इस मामले में सुनवाई के बाद युगलपीठ ने आदेश में कहा है दामाद के विरुद्ध इस अधिनियम के अंतर्गत निष्कासन का प्रकरण चल सकता है संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम के अंतर्गत संपत्ति का स्थानांतरण नहीं किया गया है। पीड़ित वृद्ध बीएचईएल का सेवानिवृत्त कर्मचारी है और भविष्य निधि से अंशकालीन पेंशन मिल रही है उन्हें अपनी बीमार पत्नी व बच्चों के देखरेख के लिए मकान की आवश्यकता है इस प्रकार युगलपीठ ने दामाद की अपील को खारिज कर दी।

- Advertisement -

जमीन बंटवारे के मामले में दोनों पक्षों पर जुर्माना
उधर, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में जमीन बंटवारे को लेकर चल रहे मामले में दोनों पक्षों पर जुर्माना ठोका है। साथ ही अवमानना का नोटिस जारी किया है। मामले के अनुसार इंदौर जिले के नैनोद गांव में एक परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। देविका चौधरी, धुर्वा चौधरी और माधुरी चौधरी का उन्हीं के परिवार की मंजरी चौधरी सहित अन्य लोगों से कई दिनों से विवाद जारी है। जमीन का बंटवारा तहसील कोर्ट से हो चुका है। फिर ये मामला संभागायुक्त के पास पहुंचा संभागायुक्त ने तहसील और अपर कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश को निरस्त कर दिया इस पर देविका चौधरी ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका लगाी इस पर मंजरी चौधरी ने आपत्ति लगा दी दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने याचिका रद्द करते हुए दोनों पक्षों पर जुर्माना ठोका

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com