G7 News

video

रतलाम में रिटायर्ड रेलवे अधिकारी के साथ ठगी:शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर एक माह में ठगे 38 लाख से अधिक, पुलिस ने दर्ज किया केस

G7 News
4 Min Read

Breking News, Ratlam 10/2024रतलाम में रिटायर्ड रेलवे अधिकारी के साथ सायबर ठगी का मामला सामने आया है। शेयर मार्केट में इंवेस्टेंमेंट करने व आईपीओ खरीदने के नाम पर जालसाजों ने 38 लाख 12 हजार 743 रुपए ठग लिए है। जब रिटायर्ड रेलवे अधिकारी को शंका हुई तो वह पुलिस के पास पहुंचा। तब उसे पता चला कि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड कर सारी राशि हड़प ली है।

- Advertisement -
Breking News

शहर के सम्यक रेसिडेंसी प्रताप नगर में रहने वाले कुलदीप (61) द्विवेदी ने 29 अप्रैल को Cbyercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज की। इसके बाद पुलिस की सायबर सेल ने पूरे मामले को समझा। इसके बाद 8 मई को स्टेशन रोड पुलिस थाने में जिन-जिन एजेंसी के बैंक खातों में राशि जमा कराई है। उन एजेंसी के खिलाफ 420 में केस दर्ज किया है।

इस तरह किया फ्रॉड

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह 31 जनवरी 2023 को रेलवे से सेवानिवृत्त हुए है। 10 फरवरी 2024 को उन्हें दोपहर 12.41 बजे पर VIP CONSULTING 40 वाट्सएप ग्रुप में किसी ने जोड़ा। उसके बाद 13 फरवरी 2024 को शाम 6.57 पर J 406 EVER CORE STOCK PULL UP वाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा। फिर 26 फरवरी 2024 की शाम 5.40 बजे J 410 Fyers customer service ग्रुप में जोड़ा।

- Advertisement -

वाट्सएप ग्रुप में मार्केट शेयरिंग से संबंधित चर्चा की जाती थी। इस बात के लिए प्रेरित किया जाता था कि आप किस प्रकार इंवेस्ट करेंगे। जिससे आपको शेयर मार्केट में ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा। इसी लालच में शिकायतकर्ता आ गए।

14 मार्च से 14 अप्रैल तक जमा कराई राशि

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि Fyers securities pvt Ltd नाम की वास्तव में एक ट्रेडिंग कंपनी है। मैने उक्त एप को सच मानते हुए उसकी नकली एप लिंक के माध्यम से एप डाउनलोड कराई। किंतु J 410 ग्रुप में मुझे लिंक के माध्यम से गोपाल कवेली रेड्‌डी ने 12 मार्च 24 को Fyers app इंस्टाल करवाई। Fyers app के स्क्रीन शाट डाउनलोड की गई।

Fyers एप में शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव के बाद चैट ग्रुप की चैटिंग में यह बताया जाता था कि आपको किस में इन्वेस्ट करना उचित होगा। दूसरी ट्रेडिंग कंपनी एप देखने से कंपेयर करने पता लगता था कि यह सही है। शिकायतकर्ता द्वारा झांसे में आकर भारतीय स्टेट बैंक से ऑनलाइन व यूपीआई से बताए गए 6 एजेंसियों के खाते में अलग-अलग रुपए 14 मार्च 24 से 14 अप्रैल 24 तक 3812743 ट्रांसफर की।

फिर 10 प्रतिशत राशि जमा कराने को कहा

फरियादी द्वारा एप में विड्रोल ऑप्शन चूज किया तो वाट्सएप कॉलिंग से वाट्सएप पर कॉल कर बताया कि नया शेयर का आईपीओ खरीदे तो उसके प्रॉफिट के बाद आप विड्रोल कर पाएंगे। दोबारा जब विड्रोल करना चाहा तो कहा कि पोर्टफोलियों 3 से 5 करोड़ रुपए के ऊपर होगा। तब आप विड्रोल कर सकेंगे। अन्यथा 10 प्रतिशत राशि जमा कराए तो ही आप विड्रोल कर पाएंगे। तब रिटायर्ड रेलवे अधिकारी ने बताया कि मेरी मूल राशि से 10 प्रतिशत काटकर मुझे राशि भुगतान कर दी जाए।

संबंधितों द्वारा ना तो राशि विड्रोल करने दी गई एवं एप से विड्रोल ऑप्शन भी डिसएबल कर दिया। लगातार अतिरिक्त फंड डालने का दबाव बनाया गया। बाद में जालसाजों द्वारा कॉल भी अटेंड नहीं की गई। शंका होने के बाद वह पुलिस के पास पहुंचे। केस दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com