Breking News, 11/2024 | हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद भागने की फिराक में छत से कूद गया। हालांकि, पुलिस ने उसे दबोच लिया। मामला कोटा ग्रामीण के कैथून इलाके का है। पुलिस पर फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर पर बीस मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। सीआई धनराज ने बताया कि अहीरवाडा कैथून का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर शाहिद उर्फ कालिया के खिलाफ अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
बचने के लिए छत से कूदा
आरोपी के सट्टा चलाने की सूचना पर पुलिस टीम कार्यवाही करने के लिए उसके ठिकाने पर पहुंची थी। उसके घर पर जैसे ही पुलिस टीम ने दबिश दी, वहां हड़कंप मच गया। पुलिस टीम छत पर शाहिद को पकड़ने छत पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायर कर दिया। हालांकि गनीमत रही कि पुलिसकर्मी बच गए। इसके बाद वह छत से कूदा और भागने की कोशिश की। इस दौरान नीचे खडे़ पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। छत से कूदने के चलते आरोपी के पैर में फ्रेक्चर हो गया। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शाहिद के खिलाफ कोटा ग्रामीण के कैथून, देवली माझी व कोटा शहर के उद्योगनगर में 20 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, मारपीट, एनडीपीएस एक्ट और जुए-सट्टे के मामले हैं।
सबसे ज्यादा जुए सट्टे के मुकदमे
आरोपी शाहिद कैथून में सट्टा चलाता है। उसके खिलाफ दर्ज मामलों में सबसे ज्यादा जुआ सट्टा के ही मुकदमे है। 14 मुकदमे आरोपी के खिलाफ जुआ सट्टा के हैं, जिसमें आरोपी पर सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा तीन एनडीपीएस और एक आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा मारपीट के मुकदमे हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी है। कोटा ग्रामीण के अलावा शहर के थानों में मुकदमे दर्ज है।