Breking News, 16/2024 |कोटा। शहर के महावीर नगर थाना इलाके में 18 वर्षीय लड़की की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया है सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, एडिशनल एसपी दिलीप सैनी और पुलिस उप अधीक्षक चतुर्थ मनीष शर्मा सहित कई लोग मौका मुआयना के लिए पहुंचे हैं।एडिशनल एसपी दिलीप सैनी का कहना है कि सभी लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। शाम 4 बजे के आसपास हत्या हुई है। परिजनों ने ही पुलिस में संबंध में सूचना दी थी लड़की की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। फिलहाल हत्या के आरोपी और कारण का पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर से बाहर तक फैला खून
पिता बंकट प्रजापति के अनुसार लड़की कक्षा 12वीं में पढ़ रही थी जिस समय घटना हुई तब घर पर केवल लड़की की भाभी और छोटा भाई मौजूद थे भाभी दूसरे कमरे में सो रही थी वापस लौटे तो देखा कि घर के बाहर तक खून फैला हुआ था पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता यह घटनाक्रम किसने किया है, लेकिन ये सुसाइड नहीं है उन्होंने बताया कि वो खुद लोडिंग वाहन चलाने का काम करते हैं, जबकि मृतका की मां घरों पर झाड़ू-पोछा करने के लिए जाती है बड़ा भाई भी नौकरी करता है।
Breking News | Breking News |Breking News |Breking News |Breking News
Hiii I am shelu thakur semli mewad neemuch mp se
ji