Breking News, 16/2024 लोकसभा चुनाव के बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। ईवीएम के सुरक्षा को लेकर रतलाम में जिला प्रशासन द्वारा कड़े बंदोबस्त किए है। ईवीएम की सुरक्षा थ्री लेयर में की है। बिना परिचय पत्र के अंदर कोई भी नहीं जा सकता है। मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है।
साइंस कॉलेज के स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर लगाए गए बैरीकेड्स।
साइंस कॉलेज के स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर लगाए गए बैरीकेड्स।
लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के बाद ईवीएम की सुरक्षा का बड़ा जिम्मा है। इसलिए जिला व पुलिस प्रशासन ने थ्री लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की है। सबसे पहले सिटी पुलिस के जवान तैनात है। इसके बाद एसएफ की एक चार की गार्ड व तीसरे नंबर पर स्ट्रांग रुम के अंदर बीएसएफ की प्लाटून कंपनी तैनात है। किसी को भी अंदर जाने की इंट्री नहीं है। स्ट्रांग रुम के अंदर डबल लॉक में ईवीएम रखी गई है। यहां तक कॉलेज के अंदर जहां ईवीएम रखी है वहां की खिड़कियां, दीवार तक पहले ही चुनी जा चुकी है।
सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया स्ट्रांग रूम की सुरक्षा थ्री लेयर में की गई है।
स्ट्रांग रूम के बाहर वाटर प्रूफ टेंट लगाते कर्मचारी।
स्ट्रांग रूम के बाहर वाटर प्रूफ टेंट लगाते कर्मचारी।
8-8 घंटे की ड्यूटी
ईवीएम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर में दो टीआई, दो एसआई, दो हेड कांस्टेबल, एसएफ का एक चार का गार्ड व बीएसफ की प्लाटून कंपनी तैनात की है। सभी की 24 घंटे के अंदर लगातार 8-8 घंटे की ड्यूटी रहेगी।
स्ट्रांग रुम के बाहर बनाया जा रहा आवास
स्ट्रांग रुम के निगरानी को लेकर प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधियों के लिए वाटर प्रूफ टेंट लगाकर आवास भी बनाया जा रहा है। अगर कोई रात रुकना चाहता है तो उन्हें पहले रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन देना होगा। जांच के बाद उन्हें अनुमति मिलेगी।
सीसीटीवी कैमरे भी लगाए
स्ट्रांग रूम से लेकर बाहर तक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। जो कि लगातार चालू है। अंदर से लेकर बाहर की हर एक चीज उसमें रिकॉर्ड हो रही है। स्ट्रांग रूम के बाहर ही गेट पर एक बड़ी एलईडी लगा रखी है। प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि बाहर से एलईडी से वीडियो फूटेज देख सकते है। अंदर जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
पोस्टल बैलेट झाबुआ में जमा
रतलाम लोकसभा के तीन विधानसभाओं के पोस्टल बैलेट की गिनती झाबुआ में होगी। जिला प्रशासन ने रतलाम से झाबुआ ले जाकर पोस्टल बैलेट जमा कराए है। रतलाम में केवल ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। फायनल जीत-हार की घोषणा 4 जून को झाबुआ से होगी।