Breking News, 16/2024 कोटा |भाभी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर नाबालिग ननद की हत्या की थी। ननद को उन दोनों के अवैध संबंधों के बारे में जानकारी हो गई थी। इसके बाद भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ननद को मारने की साजिश रची। मामला कोटा का मंगलवार शाम 4 बजे का है। जिसका बुधवार दोपहर कोटा SP अमृता दुहन ने खुलासा किया।
भाभी ने घर में सो रही ननद के सिर पर पहले संडासी से वार किया और फिर प्रेमी ने उसका गला काट दिया। नाबालिग भाभी को पुलिस ने डिटेन कर लिया है, जबकि उसके बॉयफ्रेंड को कोटा से गिरफ्तार किया। पहले तो पूछताछ में भाभी पुलिस को गुमराह करती रही, लेकिन सख्ती करने पर टूट गई और सारी कहानी कह दी।
भाभी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर की हत्या
कोटा एसपी अमृता दुहन ने बताया- नाबालिग के भाई ने मंगलवार शाम रिपोर्ट दी थी। जिसमें उन्होंने अज्ञात युवकों पर बहन की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था। मौके पर पहुंचे तो घर में नाबालिग का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद डॉग स्क्वायड व FSL की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
देर शाम लड़की की नाबालिग भाभी को डिटेन किया गया और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि नाबालिग ननद को उनके अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था ऐसे में दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
जहां का आरोपी वहीं तय हुआ था ननद का रिश्ता
पुलिस के अनुसार, निशा (बदला हुआ नाम) की भाभी पूजा (बदला हुआ नाम) का अफेयर शादी से पहले ही झालावाड़ स्थित गांव के ही रहने वाले दीपक (बदला हुआ नाम) से था। जब घर पर कोई नहीं होता तब वह पूजा से मिलने आया करता था। निशा का रिश्ता भी उसी गांव में हुआ था जहां की पूजा रहने वाली थी। ऐसे में निशा के मंगेतर और उसके परिजनों को भाभी पूजा और दीपक के अफेयर के बारे में मालूम था।
पूछताछ में पूजा ने बताया- वह चाहती थी कि निशा की शादी उसके गांव में रहने वाले युवक से ना हो। इससे होता ये कि निशा के मंगेतर के परिजन पूजा के अफेयर के बारे में उसके ससुराल में सब बता देते। वह बार-बार इस रिश्ते का विरोध करती थी। वहीं निशा भी उसी युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गई थी। ऐसे में, पूजा और उसके प्रेमी दीपक ने निशा की हत्या करने का प्लान बनाया।
मंगलवार देर रात SP अमृता दुहन भी मौके पर पहुंची थीं।
मंगलवार देर रात SP अमृता दुहन भी मौके पर पहुंची थीं।
ऐसे रची हत्या की साजिश
पूछताछ में सामने आया कि पूजा और उसके बॉयफ्रेंड ने मंगलवार दोपहर का दिन चुना। इस दिन पूजा के ससुर और पति काम पर गए थे। वहीं सास भी बीमारी के चलते पास ही अस्पताल में दिखाने गई थी। ऐसे में में करीब 1 बजे दीपक घर पर आया था। ननद निशा उस दौरान घर में सो रही थी। पूजा और दीपक कमरे में घुसे और सबसे पहले पूजा ने किचन से संडासी उठाकर निशा के सिर पर वार किया और दीपक ने गले पर चाकू मार कर हत्या कर दी। बुधवार को ही न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में युवती के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
ये था मामला
मंगलवार शाम 4 बजे करीब कोटा में नाबालिग की हत्या हुई थी, उसका शव घर में ही लहूलुहान हालत में मिला था। उसकी गर्दन पर तेज धारदार हथियार के निशान थे। भाई जब घर लौटा तो मकान का अंदर का लॉक खुला हुआ था। बहन को लहूलुहान हालत में देखकर उसने पिता को घर बुलाया और पुलिस को सूचना दी। डॉग स्क्वायड व FSL की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। देर रात सिटी एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचीं। परिजनों से थाने में लंबी पूछताछ हुई, इसके बाद मामले का खुलासा किया गया