G7 News

Breking News

Breking News,

*1* पीएम मोदी की समर्थकों से खास अपील, कहा- सोशल मीडिया से हटा लें ‘मोदी का परिवार’,सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखने वाले समर्थकों का आभार जताया है और साथ ही उनसे अब इसटे हटाने का आग्रह किया है

*2* ‘ये है राहुल गांधी का असर…’ ट्विटर पर PMO की बदली कवर पिक्चर तो कांग्रेस ने यूं कसा तंज, पीएमओ इंडिया ने एक्स अकाउंट के कवर फ़ोटो में पीएम मोदी की संविधान को नमन करने वाली अब तस्वीर लगाई है

*3* रायबरेली में बोले राहुल गांधी, 2024 के चुनाव में जनता ने हिंसा, झूठ और अहंकार के खिलाफ वोट दिया

- Advertisement -

*4* राहुल बोले: वाराणसी में हारते-हारते बचे हैं पीएम मोदी, मेरी बहन लड़ जाती तो वह दो-ढाई लाख वोटों से हारते,पीएम काशी से जान बचाकर निकले; अयोध्या भी हार गए

*5* गृह मंत्री शाह के चैलेंज, दूसरी पारी में टूटेगी आतंकियों-नक्सलियों की कमर, लागू होंगे 3 नए आपराधिक कानून

*6* सतह पर आया भाजपा-आरएसएस का तनाव! शीर्ष नेताओं पर उठ रहे सवाल

*7* लोकसभा चुनाव बीतने के बाद भाजपा और आरएसएस का तनाव सतह पर आ गया है। मणिपुर में हो रही हिंसा को शांत करने में असफलता और चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों के द्वारा उपयोग की गई ‘अभद्र’ भाषा पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान इसी तरफ इशारा कर रहा है

*8* काफी लंबे समय से इस बात के संकेत मिल रहे थे कि दोनों संगठनों के बीच सब कुछ ठीक ठाक नहीं है। इसका सबसे पहला संकेत तब मिला था जब आरएसएस ने अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था।

*9* मोहन माझी होंगे ओडिशा के नए सीएम, भाजपा विधायक दल की बैठक में एलान; दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए,आज शपथ दिलाई जाएगी

*10* शिशु मंदिर में गुरुजी, अब ओडिशा के CM, मोहन माझी राज्य के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री; केवी सिंहदेव, प्रभाती परीदा डिप्टी CM बनेंगे

*11* लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अगले सेना प्रमुख, 30 जून को पदभार संभालेंगे; इसी दिन मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे रिटायर हो रहे

*12* 5 साल में घट गया SC/ST सीटों पर BJP की जीत का आंकड़ा, वोट मार्जिन में भी कांग्रेस ने पछाड़ा

*13* विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र का दौरा करेंगे, ठाकरे का दौरा कुछ दिन बाद शुरू होगा, कार्यकर्ताओं को सुचना दी गई है कि वो सीट बंटवारे की चिंता ना करें,पूरे राज्य में महाविकाश आधाडी़ को मजबूत करने के संदर्भ में काम करें, एनडीए से संपर्क के अटकलों के बीच ठाकरे के इस बयान से साफ कर दिया है कि वो एमवीए के साथ ही रहने वाले हैं

*14* ‘400 पार’ के नारे से हुआ भारी नुकसान, CM एकनाथ शिंदे ने बताया चुनावों में कैसे पिछड़ा NDA गठबंधन,इस नारे के जोर पकड़ने से संविधान बदलने और आरक्षण हटाने को लेकर लोगों में आशंका घर करने लगी थी

*15* सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद पर मिडकैप स्टॉक्स में छाई रौनक, BSE का मार्केट कैप 427 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com