latest news , 17/06/2024 | भवानीमंडी : नकली नोट मामले में अहमदाबाद की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने गुजरात के गांधीनगर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने भवानीमंडी शहर के तीन व्यक्तियों से 15 लाख 32 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए।
भवानीमंडी 10 खोली निवासी सतीश जीनगर नकली नोट के मामले में कई बार जेल जा चुका है। और धोखाधड़ी सहित कोटा, इंदौर, जयपुर में नकली नोट के मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नोट मंदसौर जिले के भानपुरा कस्बे में रंगीन फोटोकॉपि मशीन से छापे गए थे।
जानकारी के अनुसार भवानीमंडी निवासी सतीश जिनवार, पचपहाड़ निवासी अनिल कुमार रजत और नारायण खेड़ा निवासी कालूराम मेघवाल नकली नोट रामोल पलाई ओवर के पास जुआपुरा निवासी मैनुद्दीन सैयद को देने जा रहे थे। उस वक्त पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुखबिरी की बात बताई। आरोपी पुलिस हिरासत में है व फिलहाल अहमदाबाद पुलिस रिमांड में हैं।
भारत में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे G7 न्यूज़ के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61560778933426&mibextid=ZbWKwL
latest news | latest news | latest news | latest news | latest news
