Latest News | सीहोर। जिले में आए दिन आत्महत्या के अनेकों मामले सामने आ रहे हैं। बढ़ते प्रकरण परेशान करने वाले हैं ऐसे में पुलिस इनकी रोकथाम की दिशा में ठोस कदम उठाने जा रही है। शैक्षणिक, व्यापारिक संस्थाएं और आमजन के बीच पहुंचकर पुलिस अब मेंटल हेल्थ को लेकर जन जागरूकता चलाएगी। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने इसको लेकर इस योजना भी तैयार की है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराधों के रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए हैं। सायबर फ्राड से बचाव, महिला एवं बाल अपराध रोकथाम, यातायात सुरक्षा और नशा मुक्ति को लेकर निरंतर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अब बढ़ते आत्महत्या के मामलों की रोकथाम के लिए भी एसपी की पहल पर विभाग एक साझा कार्यक्रम तैयार कर रहा है। जिसके तहत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान, महिला बाल विभाग और हेल्थ डिर्पाटमेंट और समाजसेवी सस्थाएं मिलकर काम करेंगे।
सोशल मीडिया से बच्चों को रखे दूर!
बातचीत में एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि हम कई विभाग को साथ लेकर आत्महत्याओं को रोकने के प्रयास की दिशा में काम कर रहे हैं। शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। सोशल मीडिया तनाव पैदा करता है। इस पर कई भ्रामक चीजें आती है, जिनसे दूर रहने की जरूरत है। सलाह है कि परिजन अपने बच्चों को इससे दूर रखे। लोग दूसरों से अपनी तुलना करते हैं यह गलत है हर कोई खास है जीवन अनमोल है। इसे यूं बर्बाद न करें।
बेहतर संस्थान, परामर्श ले सकते हैं
एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि वह राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान, महिला बाल विकास अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। अवसाद और मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे लोगों को के लिए परामर्श और उपचार के लिए काफी संस्थान यहां उपलब्ध हैं। परिवार परामर्श केन्द्र, वन स्टाप सेंटर, एनआईएमएचआर, जिला अस्पताल में मन कक्ष बने हुए हैं। कोई भी व्यक्ति यहां आकर अपनी परेशानी साझा कर सकता है।