दरअसल गांधीनगर निवासी लीलाबाई पति राजू जाति भील उम्र 45 वर्ष को सोमवार रात को घर के अंदर लोहे के दरवाजे से करंट लग गया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई तत्काल परिजन उसे पहले जीरन चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां से महिला को नीमच जिला चिकित्सालय पेपर किया गया। यहां महिला की मौत हो गई।
जीरन थाने में पदस्थ एसआई मोहन सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के शव का जिला चिकित्सालय में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू करती हैं।
Sign in to your account